Saturday, September 21, 2024
Homeपंजाबलुधियाना, बुड्ढे नाले पर खर्च हुए 650 करोड़, CBI जांच की मांग

लुधियाना, बुड्ढे नाले पर खर्च हुए 650 करोड़, CBI जांच की मांग

लुधियाना, पंजाब विधानसभा अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवा ने पंजाब विधानसभा कमेटी की ओर से रिपोर्ट पेश करते हुए लुधियाना में पुराने नालों की हालत सुधारने के लिए खर्च किए गए 650 करोड़ रुपये की न्यायिक, सतर्कता या सीबीआई जांच की मांग की है।

इस कमेटी के चेयरमैन एवं विधायक गुरप्रीत सिंह गोगी के नेतृत्व में सभी बुड्ढा नाला प्रोजेक्टों का जायजा लिया गया। इस कमेटी में 14 विधायक शामिल हैं, इन सभी ने पूरे प्रोजेक्ट की गहन जांच कर दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत इस बुड्ढा नाले की सफाई के लिए 650 करोड़ रुपये की राशि तैयार की गई थी, जिसकी विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं और वरिष्ठ अधिकारियों की लापरवाही भी सामने आई है।

MP News, आज महाकाल की सवारी में डमरू वादन का बनेगा विश्व रिकॉर्ड

गौरतलब है कि पंजाब सरकार ने बुड्ढा नाले की हालत सुधारने के लिए बजट में 650 करोड़ रुपये की व्यवस्था की थी। बुड्ढा ड्रेन की हालत सुधारने से सतलुज नदी में बढ़ रहे प्रदूषण को कम करने में काफी मदद मिलेगी। इससे न केवल पंजाब बल्कि राजस्थान के लोगों को भी फायदा होगा।

इसका असर हरिके हेड वेटलैंड में भी देखने को मिलेगा। सतलज नदी के पानी के शुद्धिकरण से नदी के आसपास के भूजल में भारी धातुओं की प्रचुरता भी कम हो जाएगी। इसी महीने पंजाब कैबिनेट ने बुड्ढा नाले की सफाई के लिए 650 करोड़ रुपये की मंजूरी दी थी।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular