Wednesday, May 1, 2024
HomeGT एक्सक्लूसिवरोहतक से बंद घरों के ताले तोड़ने वाले 3 चोरों सहित 5...

रोहतक से बंद घरों के ताले तोड़ने वाले 3 चोरों सहित 5 आरोपी काबू , घर, मंदिर और वाहनों को बनाते थे निशाना

रोहतक पुलिस ने चोरी के 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार, हरकी देवी कालोनी के एक घर में चोरी करने वाले तीनों आरोपी हांसी के रहने वाले, वाहनों से डीजल व बैटरी चोरी के दो आरोपी बोहर गांव निवासी है

रोहतक। रोहतक के ताला लगे घरों से चोरी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने काबू किया अहा वहीँ दूसरे मामले में वाहनों से डीजल और बैटरी चोरी करने वाले दो आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफर किया है। घरों मंदिरों के ताले तोड़ कर चोरी करने वाले तीनों आरोपी बाहर से आकर चोरी करते थे। ये तीनों हिसार जिले के हांसी और ढाणी पीर के रहने वाले हैं। वहीँ वाहनों से डीजल और बैटरी चोरी के आरोपी बोहर गांव के निवासी है। पुलिस ने इन सब को अदालत में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। इधर काठमंडी में चोरों ने एक मंदिर को निशाना बना लिया और माता की मूर्ति से छत्र सहित गहने उतार लिए।

घर से सामान चोरी करने के मामले में तीन धरे

प्रभारी एवीटी स्टाफ एसआई सतीश ने बताया कि हरकी देवी कॉलोनी निवासी मनोज ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि घर से दो अलमारी में से कीमती सामान, लाखों का कैश और जेवरात तथा एलईडी चोरी हो गए हैं। जांच के तहत नौ अप्रैल को पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इन आरोपियों की पहचान हांसी की राम सिंह कॉलोनी निवासी सूरज, हांसी के काली देवी मंदिर निवासी संदीप व ढाणी पीर निवासी ईश्वर के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि 8 माह पहले जवाहर नगर रोड रोहतक के मंदिर से रुपये चोरी किए। विशाल नगर के एक मकान के ऊपरी व निचले हिस्से में चोरी की। किशनपुरा स्थित एक घर में चोरी की। पुलिस ने इन सब को अदालत में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।

डीजल व बैटरी चोरी के दो आरोपी काबू

वाहनों से डीजल चोरी करने के मामले का पुरानी सब्जी मंडी पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में दो आरोपियों अंकित और पदम को गिरफ्तार किया है। अंकित गांव मोरखेड़ी और पदम बोहर गांव का रहने वाला है। दोनों युवक चोरी का डीजल बेचकर शराब की बोतल खरीदते थे। इसके बाद नशा करते थे। रोहतक पुलिस ने इन्हें अदालत में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया। वारदात में शामिल रहे पहले आरोपी को दो दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया। रिमांड अवधि समाप्त होने पर आरोपी को अदालत के आदेश पर एक दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया है।

घर में रखते थे चोरी का डीजल

सुखपुरा पुलिस चौकी प्रभारी सन्नी ने बताया कि सड़क किनारे पार्क किए गए वाहनों से लगातार डीजल चोरी होने की शिकायत मिल रही थी। इनमें से चोर 3 बैट्रियां और 2510 लीटर डीजल चोरी कर ले गए। जांच में मोरखेड़ी के अंकित का नाम सामने आने पर उसे गिरफ्तार कर लिया। सुखपुरा पुलिस चौकी प्रभारी ने बताया कि आरोपियों की निशानदेही पर चार ड्रम, 5 केस और तीन बैट्रियां 1100 लीटर डीजल बरामद कर लिया गया है। वारदात में प्रयुक्त स्कूटी भी इनके पास से बरामद हो गई है। आरोपी वाहनों के टैंक से डीजल कैन में चोरी कर घर ले जाने के बाद उनको ड्रम में एकत्रित करते थे। इससे डीजल को एक साथ बेचने पर अच्छा पैसा मिल सके और वह पकड़े भी नहीं जा सकें।

चोरों ने की भगवान के घर में चोरी

रोहतक में चोरों ने भगवान के घर में चोरी कर ली। काठमंडी में देर रात शिवपुरी मंदिर का ताला तोड़कर चोर हजारों रुपए और सामान ले गए। सुबह मंदिर में पूजा करने गए पुजारी को इसकी जानकारी हो सकी। विजय नगर निवासी अमित भारद्वाज काठमंडी स्थित शिवपुरी मंदिर में पुजारी है। उन्होंने बताया कि वह रात को मंदिर बंद कर घर गया था। सुबह मंदिर खोलने के लिए पहुंचा तो ताले टूटे हुए थे। अंदर सामान बिखरा था। देवी मां का चांदी का छत्र जिसका वजन
करीब 50 ग्राम था, वह गायब था। साथ ही लड्डू गोपाल की मूर्ति, शिवलिंग का सर्प, रूद्राछ माला चांदी के तार से बनी 108 मनको की, एक स्पीकर बाक्स साथ में माइक, छोटी पुजारी की घंटी, माता जी की नथुनी, पाजेब और पैरो की बिच्छी के साथ करीब 7 से आठ सौ रुपए चोरी कर ले गए। मंदिर में चोरी होने की सूचना पर लोग एकत्रित हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच की। शिवाजी कॉलोनी थाना पुलिस ने बताया कि पुजारी की शिकायत पर केस दर्ज किया है। मामले की जांच की जा रही है।

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular