Friday, November 22, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में अवैध हथियार के साथ 3 युवक गिरफ्तार

रोहतक में अवैध हथियार के साथ 3 युवक गिरफ्तार

रोहतक में पुलिस ने अलग-अलग मामलों में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार हुए इन तीनों युवकों के पास से अवैध हथियार बरामद हुए हैं। तीनों आरोपी युवकों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

पहले मामले में  एंटी व्हीकल थेफ्ट टीम ने  साध गांव के पास खरावड़ गांव के सचिन को अवैध पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया है। सचिन पैदल ही  कायनोस अस्पताल की तरफ जा रहा था। तलाशी में युवक के पास से पिस्तौल बरामद हुई। इस संबंध में आइएमटी थाना में एवीटी के एएसआइ रामबीर की शिकायत पर केस दर्ज हुआ है। जबकि दूसरे मामले में सीआइए-2 के एएसआइ अमित की टीम ने रोहद गांव के जतिन लोहार को अवैध पिस्तौल के साथ पकड़ा है।

ये भी पढ़ें- हरियाणा में ठंड ने दी दस्तक, आज छाए रहेंगे बादल

सीआइए टीम की जब गश्त कर रही थी खरावड़ बाईपास फ्लाईओवर के नीचे पहुंची तो आरोपित टीम को देख वहां से जा रहा था। शक होने पर टीम ने उसकी तलाशी ली तो आरोपित के पास से पिस्तौल बरामद हुआ।

वहीं थाना शिवाजी कालोनी पुलिस ने भी कबलूपुर गांव में एक आरोपित युवक बलराम को भी अवैध पिस्तौल रखने के आरोप में गिरफ्तार किया है। बलराम के खिलाफ पुलिस को शिकायत मिली थी। जांच करने जब टीम गांव में गई तो आरोपित के पास से खाली पिस्तौल बरामद हो गया। तीनों मामलों में पुलिस आरोपितों से जानने का प्रयास कर रही है कि वो ये पिस्तौल कहां से लेकर आए। तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जायेगा।

 

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular