Thursday, November 21, 2024
Homeपंजाबपंजाब के 233 स्कूलों को मिला 'पीएम श्री' का दर्जा

पंजाब के 233 स्कूलों को मिला ‘पीएम श्री’ का दर्जा

भारत सरकार ने पंजाब के 233 स्कूलों को ‘पीएम श्री’ का दर्जा दिया है। इनमें से 10 स्कूल अकेले मोहाली जिले के हैं। केंद्र सरकार की ‘पीएम श्री’ स्कूल योजना के तहत देश में कुल 14,500 पीएम श्री स्कूल स्थापित किए जाने हैं।

न केवल केंद्र सरकार बल्कि संबंधित राज्य सरकारों, स्थानीय इकाइयों, केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) और नवोदय विद्यालय समिति (एनवीएस) की भी इन पर पूरी निगरानी होगी।

मातृशक्ति उद्यमिता योजना : महिलाओं को दिया जा रहा है 5 लाख रुपये तक ऋण, जानें- प्रोसेस

पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव कमल किशोर यादव की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक, मोहाली शहर के फेज पंज स्थित सरकारी हाई स्कूल, जिले के लोहगढ़ स्थित सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सरकारी हाई स्कूल नया गांव, सरकारी हाई स्कूल सुनेटा , राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खिजराबाद, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (कन्या) लालड़ू गांव, राजकीय उच्च विद्यालय देसू माजरा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सहोरां, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय समगौली, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मुबारकपुर को ‘पीएम श्री’ का तत्काल प्रभाव से दर्जा मिला है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular