Saturday, November 23, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक लोकसभा के लिए 14 नामांकन पत्र दाखिल, 5 उम्मीदवारों ने भरे...

रोहतक लोकसभा के लिए 14 नामांकन पत्र दाखिल, 5 उम्मीदवारों ने भरे 8 पर्चे

रोहतक। रोहतक लोकसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी अजय कुमार ने कहा कि अब तक रोहतक लोकसभा सीट के लिए 11 उम्मीदवारों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किए गए है। नामांकन पत्र दाखिल करने के 5वें दिन शुक्रवार को 5 उम्मीदवारों ने 8 नामांकन पत्र दाखिल किए।

रिटर्निंग अधिकारी अजय कुमार ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी छठें चरण के चुनाव कार्यक्रम के तहत 6 मई तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे। हालांकि 5 मई रविवार को राजपत्रित अवकाश होने के कारण नामांकन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे। अब 4 व 6 मई को सुबह 11 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक ही नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे।

रोहतक लोकसभा के लिए शुक्रवार को नामांकन दाखिल करने वालों में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार अरविंद कुमार शर्मा ने तीन नामांकन पत्र तथा उनकी धर्मपत्नी रीटा शर्मा ने 2 नामांकन पत्र दाखिल किए है। इसके अलावा भारतीय जवान किसान पार्टी के उम्मीदवार जगबीर सिंह, राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी (सत्य) के उम्मीदवार राकेश तंवर तथा आजाद उम्मीदवार संजय द्वारा एक-एक नामांकन पत्र दाखिल किया गया है।

अजय कुमार ने कहा कि आयोग के चुनाव कार्यक्रम अनुसार 6 मई तक नामांकन पत्र दाखिल किये जाएंगे तथा 7 मई को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। उम्मीदवार 9 मई तक नामांकन पत्र वापस ले सकते हैं। लोकसभा आम चुनाव 2024 के छठें चरण में हरियाणा की सभी लोकसभा सीटों के लिए 25 मई को मतदान होगा तथा मतगणना 4 जून को होगी।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular