Wednesday, May 8, 2024
Homeहरियाणारोहतकरेवाड़ी बॉयलर के फटने से हुए हादसे में अब तक 12 की...

रेवाड़ी बॉयलर के फटने से हुए हादसे में अब तक 12 की मौत, सुबह PGI रोहतक में 2 ने तोडा दम

- Advertisment -
- Advertisment -

रोहतक। रेवाड़ी जिले के इंडस्ट्रीयल एरिया धारूहेड़ा स्थित ऑटो पार्ट्स बनाने वाली लाइफ लॉन्ग कंपनी में बॉयलर का डस्ट कलक्टर फटने से हुए हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है। दो लोगों ने शनिवार सुबह रोहतक PGIMS में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। इनमें बिहार के जिला सारन में गांव चैनपुर निवासी सल्लू (22) और नार्थ ईस्ट के सबोली में नंदनगरी मंडोली निवासी दयाशंकर (42) शामिल है। ये दोनों एक सप्ताह से पीजीआई में भर्ती थे। इस हादसे के हताहत कुछ अन्य की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।

डस्ट कलक्टर में आग लगने का कारण बनी चिंगारी

वहीं, दूसरी तरफ मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की तरफ से गठित की गई हाईलेवल जांच कमेटी ने अपनी रिपोर्ट सरकार को भेज दी है। इसके साथ ही पुलिस और प्रशासन ने सरकार से इंडस्ट्रीयल एक्सपर्ट से जांच कराने की सिफारिश की है। रेवाड़ी डीसी राहुल हुड्‌डा ने बताया कि हमने एसडीएम से पूरे मामले की जांच कराई थी। जिसकी रिपोर्ट प्रदेश सरकार को भेज दी है। जांच में सामने आया कि एक चिंगारी डस्ट कलक्टर में आग लगने का कारण बनी। कुछ अन्य खामियां भी मिली है। फिर भी रिपोर्ट में लिखा है कि इंडस्ट्रीयल एक्सपर्ट से जांच कराना उचित रहेगा, ताकि वास्तविक कारणों का पता लगाया जा सके। इसके अलावा इस मामले में धारूहेड़ा थाना में दर्ज FIR में धाराएं बदल दी गई है। पहले धारा 287, 337, 34 आईपीसी के तहत केस दर्ज किया गया था।

केस में जोड़ी गई दो नई धाराएं

एसपी शशांक कुमार सावन ने बताया कि अब इस केस में धारा 304 (2) और 308 धाराएं जोड़ी गई है। एसपी ने ये भी बताया कि हमनें कंपनी का निरीक्षण किया है। इसके अलावा हमनें कंपनी से रिकॉर्ड मांगे हैं। डीसी ऑफिस के जरिए चीफ सेक्रेटरी ऑफिस से निवदेन किया है कि हाईलेवल इंडस्ट्रीयल एक्सपर्ट से जांच कराना उचित होगा। अगर एक्सपर्ट आकर अगर जांच करते है तो हमें जांच में काफी मदद मिलेगी। हमनें कंपनी को इस हादसे में झुलसे कर्मचारियों को मुआवजा देने को कहा था। कंपनी ने आश्वासन दिया है कि वे हादसे के पीड़ित लोगों को उचित मुआवजा देंगे। हमने इस केस में आईपीसी की धारा 304 लगाई है। इसमें 10 साल से ऊपर की सजा का प्रावधान है।

मरने वालों में ज्यादातर यूपी के

इस हादसे में मरने वाले ज्यादातर लोग यूपी के रहने वाले है। जिनमें बहराइच निवासी दिनेश (20), सिखरोना निवासी घनश्याम (25), गोंडा निवासी मनोज कुमार (25), अयोध्या निवासी अमरजीत (35), देवानंद (22), मैनपुरी निवासी अजय (32), बहराइच निवासी विजय (37), गोरखपुर निवासी रामू (27), फैजाबाद निवासी राजेश (38), पंकज (35), बिहार निवासी सल्लू (22), नार्थ ईस्ट के सबोली में नंदनगरी मंडोली निवासी दयाशंकर (42) की मौत हो चुकी है। वहीं कंपनी की तरफ से मृतकों के परिवारों को दी जाने वाले मुआवजा राशि बढ़ा दी है। पहले जहां 6 लाख रुपए की राशि दी जा रही थी। अब इसे बढ़ाकर 7 लाख रुपए कर दिया गया है।

7 दिन पहले हुआ था हादसा

शनिवार (16 मार्च) की शाम धारूहेड़ा स्थित लाइफ लॉन्ग कंपनी में बॉयलर फट गया था। इसमें यूपी के जिला गोंडा का राजकुमार (24) भी झुलसा था। उसने बताया कि 16 मार्च को करीब 60-70 कर्मचारी कंपनी में काम कर रहे थे। शाम 5.45 पर बॉयलर डस्ट कलक्टर फट गया। ये बॉयलर डस्ट कलक्टर पहले भी दो बार फट चुका था। उस वक्त कोई नुकसान नहीं हुआ था। तब भी ठेकेदार और कंपनी मालिकों को इसे ठीक कराने बारे अवगत करवाया था। साथ ही बताया कि था कि इससे कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है। लेकिन इसकी देख-रेख पर कोई ध्यान नहीं देकर लापरवाही की। अगर कंपनी मालिक और ठेकेदार समय पर सफाई व देख रेख करते तो इतना बड़ा हादसा नहीं होता।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular