Saturday, May 4, 2024
HomeहरियाणारोहतकJJP नेत्री से मांगी गई 10 लाख की रंगदारी, नहीं देने पर...

JJP नेत्री से मांगी गई 10 लाख की रंगदारी, नहीं देने पर बेटे की हत्या की धमकी

- Advertisment -

इन दिनों रोहतक जिले में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। आए दिन लूट, हत्या और रंगदारी के मामले सामने आ रहे है। इसी कड़ी में बीजेपी के गठबंधन में चल रहे जेजेपी पार्टी की महिला नेता से रंगदारी मांगी गई है। फरवरी माह में रंगदारी का यह पांचवां मामला है। लोगों को गैंगस्टर्स के नाम से धमकी देकर दहशत फैलाई जा रही है।

- Advertisment -

रोहतक। रोहतक में JJP नेत्री से रंगदारी का मामला सामने आया है। अपराधियों के हौंसले इतने बुलंद हैं कि वे किसी भी तरह की वारदातों को अंजाम देने में नहीं कतरा रहे। इसी कड़ी में रोहतक की जजपा की महिला जिला उपाध्यक्ष संतोष को पत्र भेजकर किसी ने 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है। रंगदारी न देने पर बेटे की हत्या की धमकी दी गई है। इस संबंध में महिला ने सिटी थाने में केस दर्ज कराया है। रोहतक में यह रंगदारी का पहला मामला नहीं है बलिक सिर्फ फरवरी माह में रंगदारी मांगने का यह पांचवां मामला सामने आया है। लोगों को गैंगस्टर्स के नाम से धमकी देकर दहशत फैलाई जा रही है।

पुलिस के मुताबिक संतोष देवी ने दी शिकायत में बताया कि वह जननायक जनता पार्टी की जिले की उपाध्यक्ष है। वह और उसका बेटा शास्त्री नगर में दुकान चलाते हैं। सुबह दुकान खोली तो एक पत्र मिला। पत्र में लिखा हुआ है कि 10 लाख रुपये भिजवा देना, नहीं तो तेरे बेटे को जान से मार देंगे। इस तरह की धमकी शिकायतकर्ता को पहले भी मिल चुकी है।

रोहतक में पिछले कुछ समय से अचानक रंगदारी व धमकी देकर पैसे मांगने या कारोबार में हिस्सा देने की वारदात बढ़ गई हैं। फरवरी माह के प्रथम सप्ताह में जहां लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से आईएमटी स्थित ट्रक यूनियन प्रधान से पंजाब की जेब से फोन करके धमकी दी गई। हिस्सेदारी न करने पर कार्यालय में गोली चलवाई गई। इसके बाद सुनारिया चौक स्थित मिठाई विक्रेता को धमकी मिली। फिर चाप विक्रेता से अंबाला जेल में बंद आरोपी के नाम पर धमकी मिली। तीन दिन पहले सामाजिक संगठन के प्रधान सेक्टर एक निवासी दलजीत मलिक को धमकी देकर 50 लाख मांगे गए। अब जजपा नेत्री से 10 लाख की रंगदारी मांगी गई है।

पुलिस आईएमटी प्रकरण के साथ-साथ मिठाई विक्रेता व चाप विक्रेता को धमकी मामले का खुलासा कर चुकी है। जबकि सामाजिक संस्था प्रधान से 50 लाख अब जजपा नेत्री से 10 लाख मांगने का मामला अभी अनट्रेस है। दो मामलों में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर धमकी दी गई हैं।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular