रोहतक। शौरी मार्केट रोहतक ही नहीं एशिया में कपडे सबसे बड़ा बाजार माना जाता हैं। लेकिन अब इसे ‘दलालो का बाजार’ कहा जाने लगा है। अपनी साख ये बाजार खोता जा रहा है वह भी सिर्फ कमीशनखोरों की वजह से। जी हां प्रसिद्ध शौरी मार्केट अब कमीशनखोरी का अड्डा बन गई है। लगभग एक साल पहले गरिमा टाइम्स ने एक स्टिंग ऑपरेशन किया था जिसमे ये खुलासा किया गया था की शौरी मार्केट कैसे कमीशनखोरी के मुलाजिमों पर टिका है।
ये बात कहने में कोई दो राय नहीं होंगी कि कुछ दुकानदारों ने इसका विरोध भी किया था और यह कहकर कि हम झूठ फ़ैलाने की कोशिश कर रहे है या हम गरीब के पेट पर लात मार रहे है। हमारे द्वारा किए गए स्टिंग ऑपरेशन में कई नौजवान युवक दिखे थे जो भिवानी स्टैंड पर खड़े हो कर ग्राहक को बरगला कर 1000 की चीज़ 2000 में देते हैं।

शनिवार को जब रोहतक की शौरी मार्केट का निरिक्षण करने के लिए खुद डीएसपी सड़को पर उतरे तब शौरी मार्केट के दुकानदारों ने उनके आगे शिकायत के रूप में ये बात रखी। दुकानदारों का कहना है की करीबन 50 से 100 नौजवान युवक भिवानी स्टैंड पर आ कर सुबह सुबह खड़े हो जाते है और ग्राहकों को जबरदस्ती पकड़ के अपनी कमीशन के चक्कर में ले जाते है। उनका कहना था कि जब उनको ये सब करने को मना किया जाता है तो वो लड़ाई झगडे पर उतारू हो जाते है। ये आज से नहीं बल्कि 3-4 सालो से चरम सीमा पर है। कई बार इस बारे में पुलिस को शिकायत दी जा चुकी है लेकिन पुलिस उन्हें ले जाती है और दो घंटे बिठाकर वापिस छोड़ देते हैं।
दुकानदारों का कहना था कि जब भी हम इन कमीशनखोरों से बातचीत करने जाते हैं तो ये लोग मारपीट करते हैं। इन दलालों ने अपनी यूनियन बना रखी है, मारपीट के दौरान ये सभी इकट्ठा हो जाते हैं। अगर किसी कस्टमर का हमारे पास फोन आता हैं कि आप की दुकान कहा है और लोकेशन पूछते हैं तो ये दलाल उन्हें जबरदस्ती खींच कर ले जाते हैं। उन्हें पार्किंग में गाडी खड़ी करवाने का लालच देते हैं। अगर ग्राहक उनसे कपडा लेने से इंकार कर देते हैं तो फ्री पार्किंग में भी खड़ी गाड़ी की चाबी निकाल लेते हैं और ग्राहक से 100 रूपये ले लेते हैं। अगर देने से मना करते हैं तो झगड़ा करते हुए कहते हैं कि हमने आपको गाड़ी खड़ी करने की जगह दिलवाई थी।
वही जब इसी बारे में दुकानदारों ने डीएसपी डॉ. रविंदर सिंह से बात की तो उनका कहना था की अग्रसेन चौक पर व्यापारियों ने बताया है कि यहां लगातार वारदात हो रही हैं। उन्होंने गश्त टीम को मौके पर तैनात रहने की हिदायत दी। हम 15 दिन में व्यापारी एसोसिएशन के प्रधान से बातचीत करते रहेंगे और जो भी उनकी शिकायत होगी उन्हें मौके पर ही निपटाया जायेगा। जो भी शरारती तत्व इस तरह की हरकतें करते हुए नजर आएगा उन पर क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी।
आपको बता दें कि हर माह शौरी मार्केट में ग्राहक लाखो रुपए केवल कमीशनखोरी के चुकाता है। लोग इस आस में कपडा बाजार में जाते हैं कि उन्हें सस्ते में हर चीज़ मिल जाएगी लेकिन कमीशन जोड़ उन्हें हर चीज का अधिक दाम चुकाना पड़ता है। ऐसे में इस तरह की दलाली कपडा मार्केट की छवि को भी खराब करता है। पहले जहां दूर दराज से लोग यहाँ शादी या त्योहारों पर लेन देन की खरीदारी करने आते थे वही अब बाजार की ख़राब छवि के चलते रोहतक निवासी भी दिल्ली के बाजारों का रुख करने लगे है। जिस कारण दुकानदारों को इन कमीशनखोरों की वजह से हर साल भरी नुक्सान झेलना पड़ रहा है।