Sunday, May 19, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में साइबर ठगों ने युवक से लाखों की ठगी की, ऑनलाइन...

रोहतक में साइबर ठगों ने युवक से लाखों की ठगी की, ऑनलाइन जॉब का झांसा देकर साढ़े 31 लाख ठगे

- Advertisment -

पुलिस के मुताबिक सांपला निवासी विवेक ने बताया कि वह प्राइवेट नौकरी करता है। छह सितंबर को उसके पास पूनम नाम की महिला का फोन आया। उसने घर बैठे नौकरी का झांसा दिया।

- Advertisment -

रोहतक। रोहतक में साइबर ठगों ने युवक को ऑनलाइन नौकरी का झांसा देकर लाखों की ठगी कर ली। सांपला के युवक से इंस्टाग्राम पर फॉलो और लाइक करने के ऑनलाइन कमीशन का लालच देकर साढ़े 31 लाख रुपये ठग लिए। इस संबंध में साइबर क्राइम थाने में केस दर्ज किया गया है।

पुलिस के मुताबिक सांपला निवासी विवेक ने बताया कि वह प्राइवेट नौकरी करता है। छह सितंबर को उसके पास पूनम नाम की महिला का फोन आया। उसने घर बैठे नौकरी का झांसा दिया। कहा कि इंस्टाग्राम पर फॉलो और लाइक करना है। इसके बदले 1750 से 2000 रुपये तक मिलेंगे। उसने सहमति दे दी। इसके बाद वे प्रीपेड अमाउंट चुनने को कहते थे और इसे टास्क बताया जाता था। इसके बाद पांच हजार रुपये से 3 लाख रुपये तक निवेश कराया।

राशि लाखों में पहुंचने तक कमीशन दिया। इसके बाद टीचर नाम से एक ठग ने उसे एक लिंक भेजा और एक ग्रुप में जोड़ दिया। इसके बाद वे कोई न कोई टास्क बता कर पैसे जमा करवाते गए लेकिन कमीशन नहीं दिया गया। जब उनसे पेमेंट के बारे में पीड़ित ने बार बार पूछा तो उसे किसी न किसी बहाने से मना कर दिया। कभी अकाउंट अपडेट करना कह कर तो कभी टैक्स तो कभी स्कोर कम बताकर निवेश करवा लिया।

विनीत ने बताया कि उसके बाद मैने उनसे पैसे न निकलने का कारण पूछा तो उन्होने मुझे बतलाया कि आपका अकाऊंट फ्रीज हो गया है। अब आपके अपना अकॉउंट ठीक करने के लिए 10 लाख रुपये भरने पड़ेंगे। इसके बाद मैने उनसे रिक्वेस्ट की तो उन्होने इसको कम करके 6 लाख रुपये बताया। जो मैने अपने पैसे निकालने के लिए अलग अलग तारीखो मे कुल 5 लाख 70 हजार रुपये इनके द्वारा बताए गए खातो मे ट्रांसफर कर दिए। लेकिन उसके बाद भी मेरे पैसे वापिस नही आए।

उसके बाद उन्होने मुझे बताया कि आपको अलग से साढ़े 4 लाख रुपये की पैमेंट करनी पडेगी। । तब तक आपको पैसे नही मिलेंगे। जो इसके बाद मुझे आभास हुआ कि ये लोग मेरे साथ ठगी कर रहें है। जो इन लोगो ने मेरे साथ कुल 31,61,142 रुपये की ठगी की है। साइबर पुलिस रोहतक ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular