Tuesday, October 14, 2025
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में एएसआई ने खुद को मारी गोली, साइबर सैल में थी...

रोहतक में एएसआई ने खुद को मारी गोली, साइबर सैल में थी तैनाती

Rohtak News :  हरियाणा के IPS वाई पूरन कुमार की आत्महत्या का मामला अभी शांत नहीं हुआ था इसी बीच रोहतक में एएसआई द्वारा खुद को गोली मारने का मामला सामने आया है।

एएसआई का शव खून से लथपथ लाढ़ोत-धामड़ रोड पर खेत में बने एक मकान मिला है। मृतक की पहचान एएसआई संदीप के रूप में हुई है। वह SP कार्यालय स्थित साइबर सैल में तैनात थे।

वहीं घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी गुलाब सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जांच के लिए एफएसएल एक्सपर्ट डॉ. सरोज दहिया को बुलाया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। बताया जा रहा पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई।

वहीं एएसआई संदीप का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें उन्होंने दिवंगत आईपीएस वाई पूरन कुमार पर कई आरोप लगाए है।

वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र कुमार भौरिया मौके पर पहुंचे। उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, एएसआई संदीप हमारे महकमे मेहनती, ईमानदार मुलाजिम था। जो भी हुआ है वह बहुत ही दुखद घटना है।

मीडिया से बात करते हुए पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र कुमार भौरिया।
RELATED NEWS

Most Popular