Wednesday, December 11, 2024
Homeवायरल खबरZomato marketing strategy : Zomato की मजेदार नोटिफिकेशन पर यूजर का फनी...

Zomato marketing strategy : Zomato की मजेदार नोटिफिकेशन पर यूजर का फनी रिस्पॉन्स पढ़ने पर लोगों की छूट गई हंसी, आप भी पढ़ें- मजेदार कमेंट

Zomato marketing strategy : Zomato और Swiggy अपनी दिलचस्प और मजेदार नोटिफिकेशन्स के लिए अक्सर चर्चा में रहते हैं। हाल ही में Zomato ने एक यूजर, ऋषभ कौशिक को एक नोटिफिकेशन भेजा, जिसमें लिखा था, “आकांक्षा लीव पर है

 

Zomato marketing strategy

जोमैटो ने जब ऐसा ही मजेदार नोटिफिकेशन दिल्ली के शख्स को भेजा तो वो भी बिना रिप्लाई दिए नहीं रह पाया। सोशल मीडिया पर स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए उसने काफी फनी बातें लिखी हैं।

ऋषभ कौशिक नाम के शख्स को जोमैटो ने जो नोटिफिकेशन भेजा उसमें लिखा था- ‘आकांक्षा लीव पर है इसलिए आज मैं आपको लंच ऑर्डर करने के लिए कह रही हूं। शिफाली, मार्केटिंग टीम।’

ऋषभ कौशिक ने इसका स्क्रीनशॉट X पर शेयर करते हुए जो रिस्पॉन्स दिया वो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है।ऋषभ ने अपने हैंडल @RishabhKaushikk पर रिस्पॉन्स देते हुए लिखा है- ‘हैलो जोमैटो, क्या तुम शिफाली से कह सकते हो कि मैं भी लीव पर हूं,

वो मुझे बता सकती है अगर आकांक्षा का कोई और प्लान नहीं है तो हम लंच पर जा सकते हैं। ‘ ऋषभ के इस पोस्ट को यूजर्स का काफी ज्यादा अटेंशन मिल रहा है।

इसे अब तक 90 हजार से ज्यादा व्यूज मिले हैं और कई लोगों ने इस पर मजेदार प्रतिक्रियाएं भी दी हैं। एक महिला यूजर ने भी इसी नोटिफिकेशन की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा- इन सबके बीच मुझे लगा कि कहीं तो मैं स्पेशल हूं।

एक और यूजर ने लिखा है- मुझे डेजर्ट ऑर्डर करने के लिए सिमर ने कहा है।

दूसरे यूजर ने लिखा है- इसलिए मैंने नोटिफिकेशन बंद कर दिया है, दुनिया भर का कचड़ा भेजते हैं ये लोग। एक और यूजर ने लिखा है-अगर शिफाली लंच पर इतना जोर दे रही है तो क्या वो इसकी पेमेंट कर देगी। वैसे आप इसे पढ़कर क्या कहना चाहेंगे? अपनी राय जरूर कमेंट करें

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular