Wednesday, November 27, 2024
Homeवायरल खबरZomato CEO Salary News: जोमैटो CEO दीपिंदर गोयल ने क्यों छोड़ी करोड़ों...

Zomato CEO Salary News: जोमैटो CEO दीपिंदर गोयल ने क्यों छोड़ी करोड़ों की सैलरी? जानिए उनका बड़ा फैसला

Zomato CEO Salary News: ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म Zomato हमेशा अपने अनोखे अंदाज और चर्चाओं में रहने वाले सीईओ दीपिंदर गोयल की वजह से सुर्खियों में रहता है। कभी वो खुद ऑर्डर डिलीवर करते हैं, तो कभी सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट से हर किसी का ध्यान खींच लेते हैं। इस बार चर्चा का विषय उनकी सैलरी को लेकर है।

नहीं लेंगे सैलरी, फिर भी रहेंगे CEO और MD

दीपिंदर गोयल ने घोषणा की है कि वह वित्त वर्ष 2026 तक अपनी 3.5 करोड़ रुपये सालाना सैलरी नहीं लेंगे। यह फैसला उन्होंने स्वेच्छा से लिया है। खास बात यह है कि वह पहले ही 24 मार्च 2021 से सैलरी नहीं ले रहे हैं और अब इसे 31 मार्च 2026 तक बढ़ा दिया है।

हालांकि, दीपिंदर कंपनी से मिलने वाला वैरिएबल पे और अन्य लाभ लेते रहेंगे। साथ ही, उनके पास Zomato के 4.18% शेयर हैं, जिनकी कीमत लगभग 10,000 करोड़ रुपये से अधिक है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Deepinder Goyal (@deepigoyal)

 

क्या दीपिंदर अकेले हैं इस लिस्ट में?

सैलरी न लेने वाले CEO की बात करें तो दीपिंदर गोयल अकेले नहीं हैं। Reliance Industries के चेयरमैन मुकेश अंबानी भी कोविड-19 के समय से सैलरी नहीं ले रहे हैं। उन्होंने 2008-09 से 2019-20 तक अपनी सैलरी 15 करोड़ रुपये सालाना पर स्थिर रखी थी। वित्तीय दबाव कम करने के उद्देश्य से अंबानी ने सैलरी न लेने का फैसला किया, जिसे वह अब भी जारी रखे हुए हैं।

क्यों चर्चा में रहते हैं Zomato CEO?

दीपिंदर गोयल का नाम हमेशा सोशल मीडिया पर ट्रेंड करता है। कभी वह Viral Video के जरिए चर्चा में रहते हैं, तो कभी Jobs Offer के अनोखे अंदाज से। हाल ही में उन्होंने Zomato के एक जॉब एड पर मजेदार ट्वीट किया था, जिसने खूब ध्यान खींचा।

दीपिंदर गोयल का सैलरी न लेने का निर्णय उनकी कंपनी के प्रति Commitment और जिम्मेदारी को दिखाता है। Zomato के तेजी से बढ़ते कारोबार और शेयरों के बीच उनका यह फैसला बिजनेस की दुनिया में मिसाल बन रहा है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular