दिल्ली: भारतीय स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल और उनकी अभिनेत्री पत्नी धनश्री वर्मा के बीच तलाक की अफवाहें गरम हैं। वहीं, दोनों ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है। इतना ही नहीं क्रिकेटर ने वाइफ धनश्री के साथ सभी तस्वीरों को डिलीट कर दिया है। जबकि धनश्री ने अनफॉलो तो किया। लेकिन तस्वीरों को अब तक डिलीट नहीं किया है। इस खबर से फैंस के बीच काफी हलचल मच गई है।
तलाक की अफवाह सच
मिली जानकारी के मुताबिक इन दोनों के बीच तलाक की अफवाह सच हैं, बस औपचारिक घोषणा होना बाकी है। सूत्रों का कहना है कि दोनों के बीच अलगाव की स्पष्ट वजह फिलहाल पता नहीं है, लेकिन दोनों ने अलग होने और जिंदगी में आगे बढ़ने का फैसला किया है। युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने इस अफवाह पर अभी तक आधिकारिक तौर पर कुछ भी बयान नहीं दिया है।
— Dhanashree Verma (@DhanshreeVerma9) August 28, 2024
2023 में आई थी तलाक की खबरें
आपको बता दें कि दोनों की ये खबरें 2023 में तब शुरू हुईं जब धनश्री ने अपने इंस्टाग्राम नाम से ‘चहल’ हटा दिया। इसके एक दिन बाद युजवेंद्र ने एक रहस्यमयी इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट की, जिसमें लिखा था, ‘नई जिंदगी शुरू हो रही है।’ उस समय युजवेंद्र ने एक नोट जारी कर इन अफवाहों को खारिज किया था। उन्होंने अपने फैंस से कहा था कि ऐसी अफवाहों पर यकीन न करें और न ही उन्हें फैलाएं।
दिसंबर 2020 में हुई थी शादी
गौरतलब है कि धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल ने 11 दिसंबर 2020 में शादी की थी। वहीं, झलक दिखला जा 11 में कोरियोग्राफर धनश्री ने लव स्टोरी के बारे में बताया और कहा, “लॉकडाउन के दौरान कोई मैच नहीं हो रहा था और सभी क्रिकेटर घर पर बैठे थे। उस दौरान युजी ने एक दिन फैसला किया कि वो डांस सीखना चाहता है। उसने सोशल मीडिया पर मेरे डांस वीडियो देखे और उस समय मैं डांस सिखाती थी और उसने मुझसे संपर्क किया कि वो मेरा स्टूडेंट बने।