Monday, May 13, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में तेज रफ्तार मोटरसाइकिलों पर सवार युवकों ने बरपाया कहर, पहले...

रोहतक में तेज रफ्तार मोटरसाइकिलों पर सवार युवकों ने बरपाया कहर, पहले मां-बेटे मारी टक्कर, फिर …

- Advertisment -

कॉलोनी के लोगों का कहना है कि पहले हिसार रोड पर जहां इंदिरा कॉलोनी थी, जबकि गौड़ कॉलेज के पास गौकर्ण पुलिस चौकी थी। दोनों चौकी बंद कर दी गई। पुलिस प्रशासन से मांग है कि चौकी फिर से चालू की जाएं।

- Advertisment -

रोहतक। रोहतक में तेज रफ़्तार दो बुलेट बाइकों पर सवार युवकों ने इंद्रा कालोनी में खूब हुड़दंग मचाया। कल शाम को हुड़दंगियों ने एक बाइक सवार मां बेटे को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही मां बाइक से कूद गई लेकिन उसका बेटा हादसे का शिकार हो गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। जब कॉलोनी के लोगों ने तेज स्पीड से बाइक चलाने वाले युवकों का विरोध किया तो हुड़दंगियों ने कलोनीवासियों पर पथराव कर दिया। इसकी सूचना परिजनों ने सिटी थाना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बाइक को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी।

पुलिस को दी शिकायत में कॉलोनी निवासी दर्शना ने बताया कि वह अपने बेटे टिक्कू के साथ कल शाम ब्राह्मण धर्मशाला के पास से बाइक पर जा रही थी। सामने से दो बुलैट पर सवार होकर छह युवक आए और उनकी बाइक में टक्कर मार दी। दर्शना तो साइड में कूद गई, जबकि लक्की की जांघ में चोट आई। हादसा होने की इससे भीड़ जमा हो गई। युवकों ने खुद को घिरता देखकर पथराव कर दिया। इससे कॉलोनी का युवक सत्ते ईंट लगने से घायल हो गया। युवक मौके पर ही बाइक छोड़कर फरार हो गए। घायलों को राहगीरों की मदद से पीजीआई में भर्ती करवाया गया। जहां दोनों का उपचार चल रहा है।

कॉलोनी के लोगों का कहना है कि कलोनी के कुछ युवकों ने एक्सीडेंट कर भाग रहे बुलेट बाइक सवार युवकों को पकड़ने प्रयास किया तो युवकों ने ईंटे मारनी शुरू कर दी। इस पथराव में कलोनी के ही दो युवक घायल हो गए जिन्हे सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। इस वारदात से इंदिरा कॉलोनी के लोगों में रोष फैल गया। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों बाइक को कब्जे में ले लिया। कॉलोनी के लोगों का कहना है कि पहले हिसार रोड पर जहां इंदिरा कॉलोनी थी, जबकि गौड़ कॉलेज के पास गौकर्ण पुलिस चौकी थी। दोनों चौकी बंद कर दी गई। पुलिस प्रशासन से मांग है कि चौकी फिर से चालू की जाएं।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular