Saturday, April 12, 2025
Homeहरियाणादो भाइयों पर युवकों ने  किया तेजधार हथियारों से हमला, पढ़ें-पूरा मामला

दो भाइयों पर युवकों ने  किया तेजधार हथियारों से हमला, पढ़ें-पूरा मामला

यमुनानगर शहर के कमानी चौक पर कुछ युवकों ने दो भाइयों पर तेजधार हथियार से हमला कर घायल कर दिया। घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने मामले की जांच के बाद तीन आरोपियों को नामजद करते हुए कुछ अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

पुलिसजानकारी के अनुसार, पुराना हमीदा निवासी राहुल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह फैक्ट्री में काम करता है। रविवार रात को वह अपने चचेरे भाई निखिल के साथ किसी काम से कमानी चौक पर आया था। वहां पर उसकी विशु उर्फ राहुल तथा रिषभ उर्फ चाटी तथा दीक्षांत के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। इसके बाद आरोपियों ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर उन दोनों पर हमला कर दिया। जिससे वह दोनों घायल हो गए। मारपीट की आवाज सुनकर जब अन्य लोग मौके पर पहुंंचे तो आरोपी वहां से भाग गए। उसने आरोपियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी।

पुलिस ने मामले की जांच के बाद तीन आरोपियों को नामजद करते हुए कुछ अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular