Tuesday, July 9, 2024
Homeहरियाणायुवक को इंग्लैंड भेजने के नाम पर ठगे 13 लाख रुपये, जालसाजों...

युवक को इंग्लैंड भेजने के नाम पर ठगे 13 लाख रुपये, जालसाजों ने पहले दुबई फिर रूस भेजा

- Advertisment -
- Advertisment -

कैथल। युवक को इंग्लैंड भेजने के नाम पर तीन आरोपियों ने 13 लाख रुपये ठग लिए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

गांव बाता निवासी रवि कुमार ने कलायत थाना में शिकायत दी कि उसके उसके दोस्त पवन के पिता ज्ञान सिंह से उसकी विदेश जाने को लेकर बातचीत हुई। ज्ञान सिंह ने कहा कि वह लोगों को विदेश भेजने का कार्य करता है। उसे भी विदेश भेज देगा। वह आरोपी के झांसे में आ गया और विदेश जाने बाबत उसने हां कर दी। 23 जुलाई 2023 को ज्ञान सिंह, उसकी पत्नी व पवन की पत्नी शर्मिला उनके घर पर आए और उससे आठ लाख रुपये ले गए। उसी समय उसकी बात मंगु नाम के एजेंट से करवाई। मंगु ने कहा कि मैं तुम्हें कल दुबई भेज रहा हूं वहां पर मेरे आदमी मिलेंगे जो कि तुम्हे इंग्लैंड पहुंचा देंगे। 24 जुलाई को मंगु ने उसे टिकेट भेजी और दिल्ली से दुबई भेज दिया।

वहां पर उसे ज्ञान सिंह के कुछ लोग मिले। उन्होंने उसे जैसे- तैसे रूस पहुंचा दिया। उसे वहां पर आर्मी ने पकड़ लिया और जेल में बंद कर दिया। इसी दौरान ज्ञान व शार्मिला उसके घर गए और कहा कि आपका लड़का सही सलामत पहुंच गया है व जल्द ही उसे काम दिलवा देंगे। आरोपियों ने उसके परिवार से पांच लाख रुपये की मांग की। शिकायकर्ता की मां ने मंगु के खाते में पांच लाख रुपये डाल दिए।

वहां से उसे गोवा डिपोर्ट कर दिया। यहां आने के बाद उसकी बातचीत ज्ञान सिंह से हुई तो उसने उसे कैथल बस स्टैंड पर बुलाया व उसके पासपोर्ट के साथ कुछ छेड़छाड़ कर हैदराबाद जाने के लिए कहा।

वहां से भी पुलिस ने उसे दुबई नहीं जाने दिया और कहा कि तुम्हारे पासपोर्ट में गड़बड़ी है। वह अपने घर वापस चला आया। जब उसने यहां आने के बाद अपने रुपये वापस मांगे तो आरोपी पैसे देने में आनकानी करने लगे और कहने लगे कि कई गैंगस्टरों से उनकी जान पहचान है। अगर पैसे मांगे तो तुम्हें जान से मरवा देंगे। ऐसा करके आरोपियों ने उनके साथ 13 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है।

जांच अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular