Monday, August 18, 2025
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में युवक की हत्या, नाले में पड़ा मिला शव, दोस्तों पर...

रोहतक में युवक की हत्या, नाले में पड़ा मिला शव, दोस्तों पर लगा वारदात को अंजाम देने का आरोप

रोहतक। रोहतक में फिर एक युवक की हत्या कर दी गई। युवक का शव नाले में पड़ा मिला। युवक के गले पर चोट के निशान थे जिसे देखकर पता चलता है कि युवक की हत्या गला घोंटकर की गई है। मृतक की पहचान गांव सांघी के राकेश के रूप में हुई है। राकेश का शव गांव सांघी के गांव चिड़ी रोड स्थित नाले में पड़ा मिला। जिसके बाद परिवार वालों ने गांव के ही तीन युवकों पर हत्या की आशंका जताई है। वहीं पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी।

रोहतक के गांव सांघी निवासी नरेश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका भाई करीब 28 वर्षीय राकेश खेतीबाड़ी करता है और अविवाहित है। 1 फरवरी को उसका भाई राकेश घर से खेत में जाने की कहकर गया था। जब राकेश के पास फोन किया तो उसने फोन नहीं उठाया। जिसके बाद राकेश को ढुंढने का प्रयास करने लगे। पता लगने के बाद उसका भाई राकेश चिड़ी रोड़ पर शराब ठेके के पास मिली। वहीं उसके साथ सुनील व रामफल भी मौजूद थे, यो राकेश के दोस्त बताये जा रहे हैं।

नरेश ने कहा कि जब उसने अपने भाई राकेश को घर चलने के लिए कहा था तो दोनों ने कहा कि वे राकेश को घर छोड़ देंगे। इस पर नरेश घर आ गया। शुक्रवार को पता चला कि उसके भाई राकेश का शव चिड़ी रोड़ पर बने नाले में पड़ा हुआ मिला। इसकी सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचा और शव को नाले से बाहर निकाला। चेक किया तो देखा कि राकेश के गले पर घोंटने के निशान थे और गले पर चोट के निशान भी थे। उन्होंने आरोप लगाया कि उसके भाई राकेश का गला घोंटकर हत्या की गई है।

पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने रामफल, विकास व सुनील उर्फ भोला के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है। वहीँ पुलिस तीनों आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर रही है। घटनास्थल पर एफएसएल टीम ने जाकर साक्ष्य जुटाए। वहीं परिजनों ने गुहार लगाई की आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular