Tuesday, November 25, 2025
HomeहरियाणाSuicide : पश्चिमी यमुना नहर में कूदकर युवक ने की खुदकुशी

Suicide : पश्चिमी यमुना नहर में कूदकर युवक ने की खुदकुशी

Yamunanagar News : यमुनानगर शहर के युवक शनिवार दोपहर पुराना सहारनपुर रोड स्थित पश्चिमी यमुना नहर पुल से कूदकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने गोताखोरों की सहायता से शव को बाहर निकाला।

युवक की पहचान पुराना हमीदा निवासी 35 वर्षीय हेमंत उर्फ काका के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी अनुसार,  पुराना हमीदा निवासी हेमंत की कॉलोनी के पास ही टायर पंक्चर की दुकान है। शनिवार की दोपहर को वह अपने भाई के साथ बाइक पर जा रहा था। जब वह नहर के पुल के पास पहुंचा तो उसने बाइक से उतरकर अचानक से नहर में छलांग लगा दी।

नहर में छलांग लगाते हुए देख आसपास के लोग एकत्र हो गए। जब वह डूबने लगा तो एक दो लोगों ने उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन वह डूब गया।

वहीं घटना के बारे में परिवार के लोगों को पता लगा तो वह भी मौकै पर पहुंचे और मामले की सूचना पुलिस की दी। पुलिस ने गोताखोरों की सहायता से उसे बाहर निकाला।

थाना प्रभारी जगदीश चंद्र ने जानकारी के देते हुए बताया कि शव को नहर से बाहर निकाल लिया गया है। पोस्टमार्टम हाउस भिजवा दिया गया है। अभी आत्महत्या के कारणों का खुलाया नहीं हो पाया है। मामले की जांच की जा रही है।

RELATED NEWS

Most Popular