Tuesday, April 29, 2025
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में नशीले पदार्थ सहित युवक काबू, 1 किलो 580 ग्राम चरस...

रोहतक में नशीले पदार्थ सहित युवक काबू, 1 किलो 580 ग्राम चरस बरामद

Rohtak News: एंटी नारकोटिक्स सेल रोहतक की टीम ने सूचना के आधार पर युवक को नशीले पदार्थो सहित काबू किया गया है। युवक से 1 किलो 580 ग्राम चरस बरामद हुई है। आरोपी को पेश अदालत किया गया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

प्रभारी एंटी नारकोटिक्स सेल पी.एस.आई मनोज ने बताया कि स.उप.नि. संदीप के नेतृत्व मे एएनसी की टीम आउटर बाई पास पर स्थित जेएलएन नहर पुल के पास गश्त मे मौजूद थी। इसी दौरान सूचना मिली कि पाकस्मा निवासी युवक नशीला पदार्थ बेचने का काम करता है।

सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए बोहर से सोनीपत रोड की तरफ पैदल आ रहे युवक को शक के आधार पर काबू किया गया। युवक की पहचान नरेन्द्र पुत्र दयानन्द निवासी गाव पाक्समा के रुप में हुई।

तलाशी लेने पर युवक से 1 किलो 580 ग्राम चरस बरामद हुई है। आरोपी के खिलाफ थाना आईएमटी में मामला दर्ज किया गया है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular