cause of freeze blast : फ्रिज हर घर में इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन इसके इस्तेमाल में सावधानियां बरतने की बहुत जरुरत है. अगर थोड़ी भी गलती हुई तो फ्रिज ब्लास्ट होने की नौबत आ सकती है.
फ्रिज ब्लास्ट के कारण (cause of freeze blast)
ओवरहीटींग- फ्रिज के कंपेसर को ठंडा होने के लिए दीवार से सही दूरी पर बनाए रखने की बहुत जरुरत है. अगर आपका फ्रिज दीवार से सटा हुआ है या फिर बंद जगह में रखा हुआ है तो कंप्रेसर गर्म हो सकता है और ओवरहीटिंग की वजह से ब्लास्ट हो सकता है. फ्रिज को दीवार से कम से कम 6 से 8 इंच की दूरी पर रखे.
खराब वायरिंग– फ्रिज सही वोल्टेज पर चले इसके लिए स्टेबल पावर की जरुरत होती है. खराब वायरिंग और लूज कनेक्शन की वजह से फ्रिज ब्लास्ट हो सकता है. इसलिए समय-समय पर वायरिंग की जांच कराते रहें.
वोल्टेज में उतार-चढ़ाव- आप जहां पर रहते हैं वहां के वोल्टेज में उतार-चढ़ाव होता रहता है. इसकी वजह से फ्रिज ब्लास्ट हो सकता है. इससे बचने के लिए आपको वोल्टेज स्टेबलाइजर का इस्तेमाल करना चाहिए.
जरुरत से ज्यादा सामान- अगर आप फ्रीज में जरुरत से ज्यादा सामान रखते हैं तो फ्रिज के कंपेसर पर अधिक लोड पड़ता है. ऐसे में फ्रिज का कंपेसर ओवरहीट हो सकता है और ज्यादा ओवरहीट होने की वजह से वो ब्लास्ट कर सकता है.
इसलिए फ्रीज का इस्तेमाल करते वक्त इन बातों का ध्यान रखना बहुत जरुरी है. ऐसी दुर्घटना से बचने के लिए आपको बता दें कि अगर फ्रिज 10 सालों से अधिक का हो गया है, तो नया फ्रिज लेने का विचार कर सकते हैं. इसके अलावा समय-समय पर कंप्रेसर की सर्विसिंग भी करवाते रहें.