Delhi News: दिल्ली के जहांगीरपुरी में 21 साल के युवक को चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया गया। वहीं, उसे बचाने आए उसके दोस्त के पिता पर भी हमला किया गया, जिनकी हालत इस वक्त नाजुक बनी हुई है। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बिना देरी किए कार्रवाई करते हुए हमला करने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
मिली जानकारी के अनुसार ये मामला किसी पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि उन्हें जैसी ही वारदात की सूचना मिली तो उनकी टीम मौके पर पहुंची। घटनास्थल पर जाते ही उन्होंने देखा कि पवन को गंभीर चोट आई है। वहीं, युवक अमन की मौत हो गई है।
पीड़ित परिजनों ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि अमन चाय पीकर घर से बाहर ही निकला था कि कुछ ही दूरी पर बदमाशों ने उस पर चाकुओं से हमला कर दिया। परिवार का आरोप है कि इस वारदात को आधा दर्जन के करीब बदमाशों ने अंजाम दिया है। फिलहाल इस मामले में पुलिस कई अन्य पहलुओं से भी जांच कर रही है।
बता दें कि मृतक युवक अमन अपने परिवार के साथ जहांगीरपुरी स्थित के ब्लॉक की झुग्गी में रहता था। आरोपियों ने सोमवार देर शाम उसके घर के पास ही उस पर हमला कर दिया था। वहीं, 45 वर्षीय पवन को गंभीर हालत में लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है।