Thursday, April 3, 2025
Homeहरियाणाआपत्तिजनक फोटो खींचकर युवक को ब्लैकमेल कर ठगे रुपए, मकान खरीदने के...

आपत्तिजनक फोटो खींचकर युवक को ब्लैकमेल कर ठगे रुपए, मकान खरीदने के बहाने बुलाया था

सोनीपत शहर थाना क्षेत्र के रहने वाले व्यक्ति को मकान खरीदने के बहाने घर बुलाने के बाद निर्वस्त्र कर फोटो खींचने और फिर धमकी देकर 2.02 लाख रुपये ऐंठने का मामला सामने आया है।

पीड़ित का आरोप है कि अब भी फोटो वायरल करने की धमकी देकर उनसे रुपये की मांग की जा रही है। पीड़ित की शिकायत पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

कल्याण नगर निवासी रामकुमार ने बताया कि उसका एक मकान शहर में है। वह मकान को बेचना चाहता है। उसके पास किसी महिला का फोन आया और मकान खरीदने की बात कही। उसके बाद 29 जून को किसी अन्य नंबर से कॉल की और कहा कि उन्हें ही मकान खरीदना है। साथ ही उन्हें कहा कि आप ककरोई चौक पर आ जाना।

पीड़ित ने बताया कि वह उस दिन दिल्ली में थे। जब वह बताए स्थान पर पहुंचे तो घर के बाहर एक महिला मिली और उसने कहा कि आप अंदर आ जाओ, चाय-पानी पीने के बाद मकान देखने चलेंगे। वह उनके घर में चला गया। इस पर उसने दो महिलाओं व एक युवक को बुला लिया। उन दो महिलाओं व युवक ने जबरन उनके कपड़े उतार दिए और उन्हें निर्वस्त्र कर दिया। बाद में उनके फोटो खींच लिये।

पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उन्होंने उनकी जेब से जबरन 22 सौ रुपये निकाल लिए गए। फिर उनसे साढ़े तीन लाख रुपये की मांग की।

उन्होंने इतने पैसे नहीं होने की बात कही। साथ ही उन्हें कहा कि वह दो लाख रुपये दे सकते हैं। उन्होंने उन्हें जाने दिया। वह घर से चेक बुक लेकर बैंक में पहुंचे और दो लाख रुपये निकाल कर उन्हें ले जाकर दे दिए। आरोपी उसपर और पैसे देने का दबाव बना रहे है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular