LPG Cylinder: केंद्र सरकार की ओर से पेट्रोल-डीजल के साथ-साथ घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में भी इजाफा कर दिया गया है. अब एलपीजी सिलेंडर लेने पर उपोभक्ताओं को 50 रुपए अधिक देने पड़ेगें. नई कीमत मंगलवार यानि की 8 अप्रैल 2025 से लागू हो जाएगी. ये बढ़ी हुई दरें उज्जवला योजना वाले उपभोक्ताओं और नॉन उज्जवला योजना वाले उपभोक्ताओं दोनों पर ही लागू होगी. लेकिन आपने रात 12 बजे से पहले यदि सिलेंडर बुक कर लिया तो आपको पुरानी कीमत पर ही सिलेंडर उपलब्ध होगा.
LPG Cylinder: जानिए क्या है नियम
पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में इजाफे की घोषणा करते हुए जानकारी दी कि नई कीमते आज रात 12 बजे से लागू हो जाएगी. अगर ऐसे में आप रात 12 बजे से पहले गैस सिलेंडर को बुक करते हैं तो आपको 50 रुपए अधिक देने की जरुरत नहीं पड़ेगी. आपको बता दें कि अगर आप अभी गैस बुक कराएं और उसके लिए पहले से पेमेंट कर दें तो आपको 50 रुपये एलपीजी गैस सस्ता मिल जाएगा. लेकिन, अगर आपने सिर्फ गैस बुक किया और प्रीमेंट नहीं किया तो बिल कल सुबह जनरेट होगा. ऐसे में बिल में लिखी हुई कीमत कल के हिसाब से होगी तो आपको 50 रुपये ज्यादा चुकाने होंगे.
यह बढ़ोतरी स्थायी नहीं
केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि एलपीजी सिलेंडर के दाम में की गई ये बढ़ोतरी प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) के लाभार्थियों और सामान्य उपभोक्ताओं, दोनों पर लागू होगी. अब उज्ज्वला योजना के तहत मिलने वाला गैस सिलेंडर 500 रुपये से बढ़कर 550 रुपये का हो गया है, वहीं अन्य उपभोक्ताओं को अब 803 की जगह 853 रुपये देने होंगे. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह बढ़ोतरी स्थायी नहीं है. केंद्र सरकार की ओर से हर 2 से 3 हफ्तों में इसकी समीक्षा की जाती है और आगे कीमतों में बदलाव संभव है.