Saturday, May 3, 2025
Homeटेक्नोलॉजीये पांच सरकारी ऐप को अपने स्मार्टफोन में जरुर रखें

ये पांच सरकारी ऐप को अपने स्मार्टफोन में जरुर रखें

Govt app: अब डिजिटल का दौर आ चुका है जहां पर हम घर बैठे अपने काम को पूरा कर सकते हैं. इससे समय की बचत होती है. ऐसे में सरकार की ओर से कई सारे ऐप्स शुरू किए गए हैं जो आपको सरकारी कामों या पब्लिक प्लेस में समय बचाने में काफी मदद करते हैं. आज हम आपको बतायेंगे कि कौन से सरकारी ऐप हैं जो बहुत ही काम के हैं और इन्हें हर किसी के स्मार्टफोन में जरुर होना चाहिए.

Govt app: फोन में जरुर रखें ये सरकारी  ऐप 

Digi Locker App
आज के इस डिजिटल जमाने में अब आपको हर जगह अपने जरूरी दस्तावेज के रुप में लेकर घूमने की कोई जरुरत नही है. Digi Locker App एक ऐसा ऐप है जिसमें आप अपने सभी जरूरी दस्तावेज डिजिटल फॉर्मेट में स्टोर करके रख सकते हैं. इस ऐप में आप अपने जरूरी कागजात जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, व्हीकल रजिस्ट्रेशन, स्कूली या कॉलेज संबंधी दस्तावेज को डिजिटल फॉर्म में स्टोर करके रख सकते हैं.

AIS App 
आप AIS ऐप की सहायता से वित्तीय वर्ष की सारी जानकारी आपको एक जगह मिल जाती है. AIS for Taxpayer में आप अपने अकाउंट से जुड़ी कई तरह की जानकारियां देख सकते हैं जैसे-

  • आपको कितनी सैलरी मिलती है
  • आपका TDS कितना कटा है
  • TDS की क्या स्थिति है
  • आपको साल में कितना ब्याज मिला
  • आपको कितना लाभांश मिला
  • आपने शेयर लेन-देन कितना किया है
  • आपने कितना टैक्स दिया है
  • GST डेटा आदि.

Digi Yatra App

सरकार की ओर से Digi Yatra App की शुरुआत की गई है. इस ऐप की सहायता से आपको एयरपोर्ट्स पर चेक इन की सुविधा मिलेगी. इस ऐप की सहायता से यात्री पेपरलेस तरीके से फ्लाइट के लिए बोर्डिंग कर सकते हैं और उन्हें घंटों लंबी लाइनों में इंतजार करने की जरूरत नहीं है.

mParivahan App

यदि आपको कोई गाड़ी तो आपको अपने फोन में mParivahan App जरुर रखना चाहिए. इस ऐप में आपको RC, ड्राइविंग लाइसेंस, इंश्योरेंस और PUC सर्टिफिकेट जैसी सारी जानकारियां मिल जाती है. यदि आपका चालान भी कट जाता है तो ऐप की मदद से आप चुटकियों में भर सकते हैं. लोन खत्म होने के बाद व्हीकल के नए RC के लिए भी यहां से आवेदन किया जा सकता है.

RBI Retail Direct App

RBI Retail Direct App ऐप से आप सीधे निवेश कर सकते हैं. इस ऐप की मदद से आप सरकारी सिक्योरिटीज जैसे ट्रेजरी बिल, सोवरेन गोल्ड बॉन्ड और फ्लोटिंग रेट सेविंग बॉन्ड में निवेश कर सकते हैं.

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular