यमुनानगर। महिला ने एक युवक पर उसकी नाबालिग बेटी के साथ जबरदस्ती रेप करने व उसे गर्भवती करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ के खिलाफ पोक्सो एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि बुडि़या थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव निवासी महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि करीब एक साल पहले रोहित नामक युवक उसकी 17 वर्षीय नाबालिग बेटी के संपर्क में आ गया। आरोपी ने बहला फुसलाकर उसका मोबाइल नंबर ले लिया। इसके बाद आरोपी उसकी बेटी के साथ बातचीत करने लगा। इस दौरान आरोपी ने उसकी बेटी को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। एक दिन उसकी बेटी घर पर अकेली थी।
आरोप है कि इस दौरान आरोपी युवक उनके घर पर आ गया और उसकी बेटी के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म कर लिया। इस दौरान आरोपी ने उसकी बेटी को मामले के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद आरोपी अक्सर उसकी बेटी को डरा धमका कर उसके साथ गलत काम करने लगा। जिससे उसकी बेटी डरी सहमी सी रहने लगी। मगर एक दिन उसकी बेटी के पेट में दर्द हो गया। उसे चिकित्सकों के पास ले जाया गया तो पता चला कि वह 21 सप्ताह की गर्भवती है। उन्होंने बेटी से इस बारे में पूछा तो उसने आरोपी आरोपी रोहित की करतूत के बारे में राज उगल दिया। उन्होंने तुरंत पुलिस को शिकायत दी।
पुलिस ने आरोपी युवक रोहित के खिलाफ पोक्सो एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। मामले में जांच कर रहे बुडि़या थाना प्रभारी जसबीर सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले में जांच की जा रही है और आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।