Friday, May 16, 2025
Homeदेशउत्तराखंड में योग महाकुंभ के रूप में मनाया जाएगा विश्व योग दिवस

उत्तराखंड में योग महाकुंभ के रूप में मनाया जाएगा विश्व योग दिवस

World Yoga Day: लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरुक करने के लिए हर साल 21 जून को विश्व योग दिवस मनाया जाता है. स्वस्थ जीवन के लिए योग करना जरुरी है इसके लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार फिट इंडिया मूवमेंट को बढ़ावा दे रही है. इस बार उत्तराखंड सरकार विश्व योग दिवस को योग महाकुंभ के रुप में मनाएगी.

World Yoga Day: देश की पहली ‘योग नीति उत्तराखंड’ में लागू 

प्रदेश में योग महाकुंभ मनाए जाने की वजह से योग दिवस से पहले देश की पहली ‘योग नीति उत्तराखंड’ में लागू हो जाएगी. योग महाकुंभ के जरिए विश्व स्तर पर एक बृहद संदेश देने के साथ ही योग का भव्य आयोजन उत्तराखंड में किया जायेगा.

योग दिवस की तैयारियां तेज 

हर साल अंतराराष्ट्रीय योग दिवस मनाने का उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरुक करना है. जिससे हर व्यक्ति अपने दैनिक चर्या में योग को शामिल कर स्वस्थ रह सकें. ऐसे में उत्तराखंड सरकार ने योग दिवस की तैयारियां तेज कर दी हैं. प्रदेश सरकार आने वाले योग दिवस को योग महाकुंभ के रूप में आयोजित करने पर जोर दे रही है.

उत्तराखंड सरकार राजधानी देहरादून में योग महाकुंभ का भव्य आयोजन करने की रणनीति तैयार की है. आपको बता दें कि साल 2018 में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर देहरादून स्थित एफआरआई में भव्य योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. ऐसे में इसी स्थान पर प्रदेश सरकार भव्य योग महाकुंभ का आयोजन करने जा रही है.

21 जून से पहले उत्तराखंड योग नीति लागू 

योजना पर मुहर लगने के बाद ही उत्तराखंड में योग नीति लागू हो जाएगा. विभागीय अधिकारियों के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस यानी 21 जून से पहले उत्तराखंड में योग नीति लागू हो जायेगी.

इन स्थानों पर आयोजित होंगे कार्यक्रम 

योग महाकुंभ के अंतर्गत वन अनुसंधान संस्थान (एफआरआई) के साथ ही देहरादून जिले के तमाम पर्यटक और सामाजिक स्थलों पर भी योग के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इन क्षेत्रों में आसन बैराज, चकराता, मसूरी, सचिवालय प्रांगण, राजभवन समेत अन्य प्रमुख जगहों पर कार्यक्रम आयोजित होने हैं.

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular