Sunday, April 13, 2025
Homeहरियाणारोहतकरोहतक PGI में मनाया गया विश्व स्वास्थ्य दिवस : मैराथन का आयोजन लोगों...

रोहतक PGI में मनाया गया विश्व स्वास्थ्य दिवस : मैराथन का आयोजन लोगों को किया जागरूक

रोहतक : पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (PGI) द्वारा विश्व स्वास्थ्य दिवस को काफी बड़े स्तर पर मनाया गया। इसके तहत जहां आम जनता को कई स्थानों पर जागरूक किया गया, वहीं व्याख्यान भी आयोजित किए गए और शाम को सुश्रुत सभागार से मेडिकल मोड तक एक मैराथन का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर कुलपति डॉक्टर एच के अग्रवाल उपस्थित हुए, वहीं विशिष्ट अतिथि के तौर पर डॉक्टर एस के सिंघल उपस्थित हुए।

इस अवसर पर उपस्थित चिकित्सकों व विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कुलपति डॉ एच के अग्रवाल ने कहा कि बहुत कम समय के अंदर डॉक्टर सिंघल व उनकी टीम ने कई कार्यक्रमों का आयोजन करके इस महत्वपूर्ण दिन पर आम जनता को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने का जो कार्य किया गया है वह बेहद सराहनीय है।

उन्होंने कहा कि हमें इस प्रकार की जागरूकता महिम को चलाते रहने चाहिए तभी हम माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के सपने विकसित भारत 2047 के लक्ष्य को प्राप्त करने में अपना सहयोग दे पाएंगे। उन्होंने डेंटल कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा आयोजित नुक्कड़ की सराहना करते हुए कहा की इस प्रकार के नाटक जनता पर काफी प्रभाव डालते हैं।

डॉ अग्रवाल ने कहा कि यूनिवर्सिटी में कार्यक्रमों के आयोजन के लिए हमें अपना एक कैलेंडर बनाना चाहिए जिस पर हम अपना निर्धारित कार्यक्रम आयोजित कर सकें। डॉ अग्रवाल ने कहा कि हमें एक अभियान चलाकर कैंपस की महिलाओं व छात्राओं में हीमोग्लोबिन की मात्रा की जांच करनी चाहिए ताकि समय पर एनीमिया का पता लगाकर उसे दूर किया जा सके। निदेशक डॉक्टर एस के सिंघल ने कहा कि धीरे-धीरे लोगों में जागरूकता रही है जिसके चलते मैटरनल रेट कम हो रहा है। उन्होंने कहा कि हम स्वास्थ्य विभाग से जुड़े हैं ऐसे में हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम आम जनता को सरकार द्वारा प्रदान की जा रही सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित करें।

डॉ एस के सिंघल ने कहा कि लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए आज शाम को सुश्रुत सभागार से मेडिकल मोड तक एक मैराथन का आयोजन किया गया।  वहीं मंगलवार सुबह महाराजा अग्रसेन सेवा सदन ट्रस्ट के सहयोग से डी पार्क तक एक जागरूकता रैली निकाली जाएगी। जनसंपर्क विभाग के इंचार्ज डॉक्टर वरुण अरोड़ा ने बताया कि पीजीआई में हर वर्ष 12000 से ज्यादा डिलीवरी होती हैं।

उन्होंने बताया कि सोमवार को चौधरी रणबीर सिंह ओपीडी में उनके विभाग द्वारा आम जनता को स्वास्थ्य के बारे में जागरूक किया गया और सरकार द्वारा जच्चा बच्चा को प्रदान की जा रही सभी सुविधाओं के बारे में विस्तार से बताया गया।

ऑनलाइन हेल्थ इकोनॉमिक्स पर चर्चा की

डॉ रमेश वर्मा ने बताया कि दोपहर में चंडीगढ़ के विशेषज्ञों के साथ ऑनलाइन हेल्थ इकोनॉमिक्स पर चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि हम स्वास्थ्य विभाग से जुड़ने के चलते एक सूत्रधार हैं जिनके माध्यम से जन-जन तक स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी पहुंचाई जा सकती है। डॉ मीना ने बताया कि गर्भावस्था के दौरान बीपी व डायबिटीज का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए और डिलीवरी अस्पताल में ही करवानी चाहिए। डॉ रमेश वर्मा ने बताया कि आज विद्यार्थियों के लिए एक क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई जो कि पूरे देश में 300 मेडिकल कॉलेज में एक साथ आयोजित की गई इसमें मां और बच्चे के स्वास्थ्य पर विशेष फोकस किया गया। उन्होंने कहा कि हमारा रेफरल सिस्टम मजबूत होना चाहिए और हमें प्रयास करना चाहिए की 11 से 19 वर्ष की उम्र की लड़कियों में खून की कमी ना रहे।

ओरल हेल्थ पर भी विशेष फोकस रखना चाहिए

पब्लिक हेल्थ डेंटिस्ट्री विभाग अध्यक्ष डॉक्टर मंजूनाथ ने बताया कि हम सभी स्वास्थ्य कर्मियों के लिए आज का दिन बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि हमें अपनी ओरल हेल्थ पर भी विशेष फोकस रखना चाहिए। नर्सिंग कॉलेज की प्राचार्य प्रोफेसर सुनीता ने बताया कि आज उनके विद्यार्थियों द्वारा सैनी पूरा धर्मशाला में एंटीनेटल केयर पर जागरूकता अभियान चलाया गया।

डॉ रमेश वर्मा ने बताया कि क्विज प्रतियोगिता 22 बैच की गीतिका व देवांश सिंघल ने जीती। इस अवसर पर डॉ नीलम कुमार, डॉक्टर विवेक मलिक, डॉ मीनाक्षी, डॉ विनोद चायल ,आचार्य शकुंतला देवी सहित दर्जनों चिकित्सक व सैकड़ो विद्यार्थी उपस्थित रहे।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular