bihar teacher news: अब बिहार के किसी भी सरकारी स्कूलों में छात्रों को आधारभूत संरचना के साथ-साथ आधारभूत चीजों की परेशानी से जूझना नहीं पड़ेगा. शिक्षा विभाग की ओर से फरमान जारी किया गया है कि अब स्कूलों के हेडमास्टर को खुद स्कूलों का सर्वे करके उसकी रिपोर्ट ई-शिक्षा पोर्टल पर अपलोड करना होगा.
bihar teacher news: हेडमास्टर को खुद स्कूलों का सर्व करके उसकी रिपोर्ट करनी होगी अपलोड
हेडमास्टर को स्कूलों का सर्व करने के बाद उसकी रिपोर्ट ई-शिक्षा पोर्टल पर अपलोड करना होगा. हेडमास्टर की रिपोर्ट का सत्यापन जिला पदाधिकारी के माध्यम से होगा. फिर उनकी रिपोर्ट बिहार राज्य शैक्षिक आधारभूत संरचना विकास निगम (बीएसईआईडीसी) को भेजी जाएगी. इसके बाद ही स्कूल के आधारभूत संरचना को सुदृढ़ करने का काम शुरु किया जाएगा. बता दें कि इससे पहले आधारभूत संरचना के आकलन में गड़बड़ियां और गलत आंकड़े सामने आए थे, जिससे निर्माण कार्यों में देरी हुई थी. अब यह जिम्मेदारी सीधे स्कूल प्रमुखों को दी गई है ताकि जरूरतों का सही आकलन हो सके.
इन जानकारियों को पोर्टल पर दर्ज करेंगे हेडमास्टर
शिक्षा पदाधिकारी ने जानकारी दी कि स्कूल के हेडमास्टर अब अपने स्कूल में भवन की स्थिति, शौचालय, टॉयलेट, बिजली उपकरण, बेंच-डेस्क, बाउंड्री वॉल जैसी सभी सुविधाओं की जानकारी पोर्टल पर दर्ज करेंगे. इसके बाद इन आंकड़ों का सत्यापन संबंधित जिला पदाधिकारी द्वारा किया जाएगा. सत्यापन के बाद यह रिपोर्ट बिहार राज्य शैक्षिक आधारभूत संरचना विकास निगम (BSEIDC) को भेजी जाएगी. वहीं से स्कूलों की जरूरत के अनुसार संसाधन उपलब्ध कराये जायेंगे.
रिपोर्ट में गड़बड़ी पाए जाने पर हेडमास्टर के खिलाफ कार्रवाही
हेडमास्टर के द्वारा ई-शिक्षा पोर्टल पर अपलोड कि गई रिपोर्ट का मुख्यालय स्तर से रहे निरीक्षण और पदाधिकारी स्तर से हो रहे निरीक्षण के डाटा से मिलान किया जाएगा. अगर इसमें किसी भी प्रकार की त्रुटि किसी स्तर से पाई जाती है, तो मुख्यालय स्तर से संबंधित पदाधिकारी या हेडमास्टर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.