Saturday, January 17, 2026
Homeदुनियाहेमा मालिनी पर टिप्पणी : कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला को महिला आयोग...

हेमा मालिनी पर टिप्पणी : कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला को महिला आयोग का नोटिस

Haryana News :  कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला द्वारा भाजपा सांसद हेमा मालिनी पर अभद्र टिप्पणी भारी पड़ने वाला है। जानकारी के अनुसार इस मामले में हरियाणा के महिला आयोग ने ने रणदीप सुरजेवाला को नोटिस जारी किया है।आयोग ने सुरजेवाला को 9 अप्रैल को सुबह साढ़े 10 बजे पंचकूला के सेक्टर-4 स्थित दफ्तर में पेश होकर मामले में जवाब देने को कहा है।

इसके आलावा महिला आयोग ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान सिंह को भी पत्र लिखा है कि पार्टी की तरफ से इस मामले में क्या कार्रवाई अमल में लाई गई है। महिला आयोग ने कहा कि रणदीप सुरजेवाला ने हेमा मालिनी के लिए अभद्र भाषा व टिप्पणी की है, जोकि एक महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाला और अशोभनीय है।

ये भी पढ़ें- रणदीप सुरजेवाला पर अनिल विज का कटाक्ष, बोले- ये कांग्रेस का महिलाओं के प्रति दृष्टिकोण हैं 

सुरजेवाला महिलाओं को कभी आगे नहीं बढ़ने देंगे : भाटिया
महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया  ने कहा कि सुरजेवाला का बयान उनकी मानसिकता को दर्शाता है। आयोग की तरफ से नोटिस जारी करके जवाब तलब किया जाएगा। रेणु भाटिया ने कहा कि सुरजेवाला महिलाओं को कभी आगे नहीं बढ़ने देंगे। उन्हें अफसोस है कि कांग्रेस पार्टी ने अभी तक कोई एक्शन नहीं लिया।

 

RELATED NEWS

Most Popular