Friday, May 3, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन में चढ़ते वक्त गिरी महिला

रोहतक रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन में चढ़ते वक्त गिरी महिला

- Advertisment -
- Advertisment -

कहते हैं ना कि जाको राखे साईंया मार सके ना कोय ऐसी ही एक नजारा देखने को मिला। रोहतक रेलवे स्टेशन पर  प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंची पातालकोट एक्सप्रेस में चढ़ते वक्त हड़बड़ी में एक महिला नीचे पटरियों पर गिर गई। लेकिन अपनी सूझबूझ और धैर्य से महिला प्लेटफार्म और पटरियों के मध्य में होने वाले स्पेस के बीच लेट गई।  35 सेकेंड के बाद ट्रेन रूकने पर महिला को लेडी कांस्टेबल पिंकी और यात्रियों के द्वारा बाहर निकाला गया। महिला के साथ तीन बच्चे और महिला का पति भी था, जो दिल्ली की तरफ जा रहे है।

आज सुबह 9 बजकर 47 मिनट पर पातालकोट एक्सप्रेस प्लेटफाॅर्म नंबर एक पर पहुंची और 9 बजकर 49 मिनट पर ट्रेन चल पड़ी। इसी दौरान अपने तीनों बच्चों और पति समेत एक महिला ने चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश की। ट्रेन में पहले महिला का पति  उसके बाद उसके दो बच्चे और कुछ सामान ट्रेन की खिड़की पर रख दिया। जैसे ही महिला ने बैग को खिड़की से अंदर की तरफ धकेलना चाहा तो संतुलन बिगड़ने से वह प्लेटफाॅर्म और चलती ट्रेन के बीच से नीचे पटरियों के बीच जा गिरी।

हरियाणा के खिलाड़ियों ने पदकों से भर दी झोली, खेलो इंडिया से खिलाड़ियों को मिली प्ररेणा

घटना के वक्त स्टेशन पर मौजूद महिला कांस्टेबल पिंकी और  एएसआई श्रीभगवान समेत कई यात्रियों ने ट्रेन को रोकने के लिए आवाज लगाई। ट्रेन में मौजूद यात्रियों ने ट्रेन की चेन को खींचा और वह अचानक से रूकी। ट्रेन के रुकने तक 35 सैकेंड तक महिला अपने धैर्य के साथ पटरी और प्लेटफॉर्म के बीच लेटी रही। ट्रेन रुकते ही कांस्टेबल पिंकी ने महिला को बाहर निकाला और कहीं पर चोट न हो इसकी जांच की। लेकिन महिला को किसी भी तरह की चोट नहीं लगी थी।

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular