Friday, November 22, 2024
HomeGT एक्सक्लूसिवनिर्दलीय विधायकों के समर्थन वापसी पर अनिल विज बोले- मुझे दुख हैं,...

निर्दलीय विधायकों के समर्थन वापसी पर अनिल विज बोले- मुझे दुख हैं, लेकिन हुड्डा साहब की ख्वाहिश पूरी नहीं होगी

अम्बाला। हरियाणा के तीन निर्दलीय विधायकों ने भाजपा सरकार से अपना समर्थन वापस लेकर कांग्रेस को समर्थन देने को लेकर हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “मुझे दुख है कि आजाद विधायकों ने अपना समर्थन वापस ले लिया लेकिन हुड्डा साहब की ख्वाहिश कभी पूरी नहीं हो सकती क्योंकि अभी हमारे तरकश में कई तीर हैं।
उन्होंने कहा कि और हमारी सरकार ट्रिपल इंजन की सरकार है और तीन-तीन इंजन इसकी देखभाल कर रहे है जिसमें नरेंद्र मोदी, मनोहर लाल और नायब सैनी हैं जो पल पल की खबर रखते हैं और इसका इलाज भी जानते हैं।
गौरतलब है कि हरियाणा में लोकसभा चुनाव से पहले राजनितिक उथल-पुथल लगातार जारी हैं। इस कड़ी में जहां चुनाव प्रचार जोरो शोरों से चल रहा हैं तो वहीं पार्टी बदलने का सिलसिला भी लगातार जारी हैं।
जनता नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री देखना चाहती हैं
वहीं लोकसभा चुनाव को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए अनिल विज ने कहा कि लोकसभा चुनाव अपने चरम पर हैं और लोगों ने मन बना लिया है तथा लोग बड़ी बेताबी से 25 मई का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनता नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री देखना चाहती हैं क्योंकि जो हिंदुस्तान के सपने हैं उनको पूरा करने का रोड मैप मोदी जी के पास हैं जो किसी और पार्टी के पास नहीं हैं।
इंडी गठबंधन बिना इंजन की गाड़ी हैं, वहीं की वही खड़ी है 
इस दौरान अनिल विज ने इंडी गठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि इंडी गठबंधन बिना इंजन की गाड़ी हैं और ये कही जा नहीं सकती हैं वहीं की वही खड़ी हैं और भाजपा की गाड़ी के सरताज नरेन्द्र मोदी हैं वो आगे बढ़ेगी।
जेजेपी सारी जिंदगी तो कांग्रेस के खिलाफ बोलती रही, अब कांग्रेस के साथ जाना चाह रहे
जेजेपी के दुष्यंत और दिग्विजय के बयान पर पलटवार करते हुए विज ने कहा कि अगर जेजेपी कांग्रेस के साथ जाना चाहती है तो हम रोक नही सकते, ये सारी जिंदगी तो कांग्रेस के खिलाफ बोलते रहे अब कांग्रेस के साथ जाना चाह रहे है।
राहुल गांधी जी कांग्रेस का इतिहास देखे : विज
वही, राहुल गांधी का कहना है कि प्रधानमंत्री ने 10 साल में 22 लोगो को अरबपति बनाया है हम करोड़ों को लखपति बनाएंगे जिसे लेकर विज ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी जी कांग्रेस का इतिहास देखे, इन लोगों का जन्म भी कांग्रेस के राज में ही हुआ था। इनका उनका आपस में क्या प्रेम था ये भी जग जाहिर है।
वहीं दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को लेकर उन्होने कहा कि ये कोर्ट का मामला हैं और ये कोर्ट तय करेगी कि क्या करना हैं।
- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular