Sunday, May 19, 2024
Homeशिक्षास्कूलों में कीटनाशक के छिड़काव को लेकर शिक्षा विभाग हुआ सख्त, जारी...

स्कूलों में कीटनाशक के छिड़काव को लेकर शिक्षा विभाग हुआ सख्त, जारी किए दिशा-निर्देश…

- Advertisment -
- Advertisment -

Haryana : सोनीपत जिले के एक स्कूल में कीटनाशक दवा के छिड़काव से विद्यार्थियों की तबीयत बिगड़ी के बाद माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने कड़ा संज्ञान लिया है।

निदेशालय ने प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों व जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

पत्र में कहा है कि भविष्य में किसी भी कीटनाशक दवाई का छिडकाव स्कूल में छुटटी के दिन या छुट्टी होने के उपरांत ही करवाया जाए। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने जारी निदेर्शों में कहा है कि कीटनाशक का छिड़काव करवाने के अगले दिन विद्यार्थियों को प्रवेश करवाने से पहले यह सुनिश्चित करें कि कक्षा कक्ष किसी प्रकार की गैस संबंधी शिकायत तो नहीं है।

बता दें कि साेनपत जिले के गांव घसौली स्थित लक्ष्य इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में कीटनाशक दवा का छिड़काव करवाया था। छिड़काव के बाद कमरों को बंद कर दिया। मंगलवार सुबह जब बच्चे स्कूल पहुंचे तो कमरों में बनी गैस के संपर्क में आने से कई बच्चों की तबीयत बिगड़ी गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया गया था।

पढ़ें ये आदेश…

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular