Friday, November 22, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में चुनावों की आहट से विकास कार्यों की लगी होड़, आचार...

रोहतक में चुनावों की आहट से विकास कार्यों की लगी होड़, आचार सहिंता लगने से पहले होंगे ये काम

रोहतक में लोकसभा चुनावों की आचार सहिंता लगने से पहले होंगे विकास कार्य, सेनेट्री पैड के निस्तारण के लिए लगेंगी 28 मशीन, कचरा उठवाने के लिए 28 ई-रिक्शा की होगी खरीद, 28 वाटर कूलर स्कूलों, पाकों व सार्वजनिक स्थानों पर लगेंगे

रोहतक। हरियाणा सरकार ने चुनावों की घोषणा से पहले प्रदेश में व्यापक स्तर पर विकास परियोजनाओं की शुरूआत करने की योजना बनाई है। लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले सभी विभागों में काम शुरू कराने की प्रक्रिया चल रही हैं। अब जिला परिषद ने भी टेंडर किए हैं। कुछ कार्य अभी भी टेंडर की कतार में हैं।

अच्छी बात यह है कि जिला परिषद की तरफ से 28 स्थानों पर सेनेट्री पैड निष्पादन की मशीन लगाने का कार्य होगा। यह मशीनें स्कूल, कालेजों व सार्वजनिक स्थानों वाले शौचालयों के यह मशीन लगाने की तैयारी है। वहीं, सफाई के ई-रिक्शा की खरीद होगी। गांवों में भी जिम, सफाई, पेयजल आपूर्ति आदि के कार्य शुरू होंगे।

1000 आरसीसी चेयर खरीदी जाएंगी

जिला परिषद सूत्रों का कहना है कि 28 ई-रिक्श खरीदे जाएंगे, जोकि कचरा उठान में काम आएंगे। आरओ वाले 28 वाटर कूलर भी खरीदे जाएंगे, जोकि स्कूलों, पाकाँ व सार्वजनिक स्थानों पर लगेंगे। वे हजार आरसीसीसी पाइप खरीदे जाएंगे। इसी तरह सार्वजनिक स्थानों जैसे स्कूल, कालेज, पार्क आदि के निकट लगाने के लिए 1000 आरसीसी चेयर खरीदी जाएंगी। इन सभी कार्यों पर करीब 1.80 करोड़ खर्च होंगे। इसके अतिरिक्त 2.12 करोड़ रुपये के अन्य कार्य भी होंगे।

सांपला, रोहतक व महम में यह होंगे कार्य

महम में 17 स्थानों पर कार्य होंगे। बेड़वा व भैणी भैरो में लाइब्रेरी की मरम्मत होगी। सैमाण में जिम की मरम्मत होगी। भराण में लाइब्रेरी पर काम होगा। गिरावडू, बहलवा बाजान, बहलवा, बहलवा खास, गिरावड़ आदि में भी कार्य होंगे। रोहतक के रिटौली, किलोई, भैयापुर, भालौठ, घिलौड़, गई खेड़ी, किलोई खास में भी कार्य होंगे। लाखनमाजरा के चांद व चिड़ी में पानी की निकासी के लिए 5.39 लाख रुपये खर्च होंगे। सांपला के खराबड़ में 11.36 और ईस्माइला-11-बी में 16.3 लाख रुपये में काम होंगे।

16 मार्च को आचार संहिता लगने के आसार

प्रशासनिक सूत्रों का कहना है कि 16 मार्च को आचार संहिता लग सकती है। इसलिए प्रशासनिक अधिकारियों ने सीधे तौर से कोई भी कार्य लचित न रहे, इसके लिए टेंडर कराने के आदेश दिए थे। यही कारण है कि सभी विभागों में कार्य कराने के लिए टेंडर कराए जा रहे हैं। कुछ विभागों की तरफ से वर्क आर्डर की प्रक्रिया भी लंबित है। वहीं, वीरवार को भी मुख्यमंत्री मनोहरलाल वर्चुअल माध्यम से करोड़ों रुपये की योजना-परियोजनाओं के शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे। दूसरे विभाग भी अपने कार्य कराने में जुटे हुए है।

नगर निगम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी महेश कुमार ने कहा कि जो भी कार्य होने है उनमें से कई के लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी है और कुछ के टेंडर भी हो गए हैं। वहीँ जिला परिषद की चेयरपर्सन मंजू हुड्डा ने कहा कि 6 कुछ कार्यों के टेंडर हो गए है और कुछ की प्रक्रिया जारी है। हमारी यही कोशिश है निष्पक्षता और पारदर्शिता से सभी वार्डों में काम हो।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular