Monday, December 8, 2025
Homeदेशहरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र 18 दिसंबर से शुरू होगा, कैबिनेट बैठक...

हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र 18 दिसंबर से शुरू होगा, कैबिनेट बैठक में इन प्रस्तावों पर लगी मुहर,पढ़ें….

Haryana Cabinet Meeting : मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी अध्यक्षता में सोमवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में आज कुल 21 एजेंडे रखे गए, जिनमें से 19 को स्वीकृति प्रदान की गई।

वहीं बैठक में विधानसभा के शीतकालीन सत्र के आयोजन पर भी विचार-विमर्श हुआ। सहमति बनी है कि सत्र 18 दिसंबर से शुरू किया जाएगा।

वहीं मंत्रिमंडल की बैठक में 6 जिलों के 17 गांवों और सेक्टरों की तहसील बदलने की मंजूरी दी।इसके अलावा नगर निगमों, नगर परिषदों और नगर पालिकाओं के लिए नए अधिनियम को मंजूरी दी गई। इसका उद्देश्य सभी श्रेणियों की नगर निकायों को एक ही कानूनी ढांचे के अंतर्गत लाना है।

मंत्रिमंडल की बैठक में टूरिस्ट परमिट के तहत चलने वाली टूरिस्ट गाड़ियों की अवधि तय करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी मिली।इसके अतिरिक्त, राज्य में कैब एग्रीगेटर्स को लाइसेंस जारी करने के लिए हरियाणा मोटर वाहन नियमों में बदलाव के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई।

RELATED NEWS

Most Popular