Sunday, June 30, 2024
Homeहरियाणापति के सिर और गर्दन पर डंडे मारकर की थी हत्या, पत्नी...

पति के सिर और गर्दन पर डंडे मारकर की थी हत्या, पत्नी गिरफ्तार

- Advertisment -
- Advertisment -

कैथल जिले के बाता गांव में एक व्यक्ति की हत्या करने के मामले की जांच थाना प्रबंधक कलायत इंस्पेक्टर शिव कुमार द्वारा करते हुए आरोपी मृतक की पत्नी बाता निवासी किरण बाला को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बाता निवासी नंत राम की शिकायत अनुसार वे चार भाई थे। रोहताश सबसे छोटा था। रोहताश की शादी करीब 12 वर्ष पहले गांव चौचडा की किरण के साथ हुई थी। उनके छह वर्ष का बेटा व आठ वर्ष की बेटी है। वह मकान में ही किरयाना की दुकान चलाता था। बुधवार शाम के समय वह रोहताश का हालचाल जानने के लिए उसके घर पहुंचा तो देखा कि दुकान और घर के दरवाजे बंद पड़े थे। उसने कई बार आवाज लगाई तब कहीं जाकर रोहताश की पत्नी किरण ने घर का दरवाजा खोला। भाई का हालचाल पूछने पर किरण ने बताया कि मकान की सीढ़ियों से गिरने के कारण रोहताश के सिर पर चोट लगी है। उसने अंदर जाकर देखा तो उसका भाई मकान के सबसे पीछे वाले कमरे में चारपाई पर लेटा पड़ा था। उसके सिर पर चोट लगी थी और खून निकल रहा था। उसकी गर्दन पूरी तरह से नीली पड़ी थी। उसी समय रोहताश की घरवाली ने बताया कि रोहताश की मौत हो चुकी है। वह तुरंत अपने घर वापस आया और परिवार के ही सतीश व साहिल को घटना की पूरी जानकारी दे उनको साथ लेकर रोहताश के घर वापस आए। इसके बाद सभी ने मिल कर रोहताश को चारपाई से नीचे उतारा और देखा की रोहताश की सांसें बंद थीं। उन्होंने तुरंत 112 पर फोन कर मामले की जानकारी दी। शिकायत अनुसार किरण के मुंह से उसने सुना था कि रोहताश को निपटा कर ही घर जाऊंगी। जिस बारे थाना कलायत में हत्या का मामला दर्ज किया गया।

पूछताछ दौरान आरोपिया किरण ने रोहताश की हत्या करना कबूल किया। उसने बताया कि रोहताश अकसर शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता रहता था, उसी से तंग आकर उसने उसके सिर व गर्दन पर डंडे से वार करके उसकी हत्या करदी। आरोपिया के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त डंडा बरामद कर लिया गया। आरोपिया शुक्रवार को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दी गई।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular