Sunday, December 29, 2024
Homeवायरल खबरइस बार क्यों सन्नाटे में बीता Salman Khan का बर्थडे, फैंस को...

इस बार क्यों सन्नाटे में बीता Salman Khan का बर्थडे, फैंस को क्यों नहीं मिले भाईजान?

Bollywood News : बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान ने हाल ही में अपना 59वां जन्मदिन मनाया। हर साल की तरह फैंस को उम्मीद थी कि सलमान अपने घर की बालकनी से उन्हें जन्मदिन की बधाई देंगे, लेकिन इस साल ऐसा नहीं हुआ।

इस साल क्यों बदला सलमान का अंदाज़?

हर साल गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर फैंस का जमावड़ा और सलमान का बालकनी में आकर उन्हें धन्यवाद कहना, एक परंपरा बन चुका है। लेकिन, इस बार न तो सलमान बालकनी में आए और न ही गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर वह उत्साह दिखा। सिक्योरिटी कारणों के चलते सलमान ने इस बार ऐसा करने से परहेज किया। हाल ही में उनके करीबी दोस्त और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान की सुरक्षा को लेकर सतर्कता और बढ़ा दी गई है।

पनवेल फार्महाउस पर भी नहीं हुई पार्टी

जहां सलमान हर साल अपने पनवेल फार्महाउस पर बर्थडे सेलिब्रेट करते थे, इस बार वह भी नहीं हुआ। खबरों के अनुसार, सलमान के घर और फार्महाउस की रेकी की जा रही थी, जिससे उनकी सुरक्षा को खतरा बढ़ गया था।

जामनगर में सेलिब्रेशन

सलमान ने इस बार अपना जन्मदिन जामनगर में मनाया। मुंबई से प्राइवेट एयरपोर्ट से चार्टर्ड फ्लाइट लेकर सलमान पूरे परिवार और कुछ करीबी दोस्तों के साथ जामनगर पहुंचे। इससे पहले, उन्होंने अपनी बहन अर्पिता खान शर्मा के घर पर बर्थडे ईव सेलिब्रेट किया, जहां उन्होंने अपनी भांजी आयत के साथ कस्टमाइज केक काटा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sohail Khan (@sohailkhanofficial)

अंबानी परिवार की मेज़बानी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जामनगर में सलमान का बर्थडे अंबानी परिवार द्वारा आयोजित भव्य पार्टी के साथ मनाया गया। पार्टी में जमकर पटाखे फोड़े गए और इंटरनेट पर इसकी झलकियां वायरल हो रही हैं।

क्या है न्यू ईयर का प्लान?

कहा जा रहा है कि सलमान खान और उनका परिवार न्यू ईयर तक जामनगर में ही रहने वाला है। वह यहीं से नए साल का स्वागत करेंगे।

सलमान खान का यह बर्थडे सुरक्षा कारणों और निजी जीवन की प्राथमिकताओं के चलते पहले से अलग रहा। हालांकि, उनके फैंस इस बार उन्हें देख नहीं पाए, लेकिन सोशल मीडिया पर उनके लिए शुभकामनाओं की बाढ़ आ गई। उम्मीद है कि आने वाले साल में सलमान फिर से अपनी परंपराओं को जारी रखेंगे और फैंस को खास तोहफे देंगे।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular