Monday, March 17, 2025
Homeहरियाणारोहतक1 अप्रैल से गेहूं खरीद होगी शुरू : रोहतक एडीसी ने अनाज...

1 अप्रैल से गेहूं खरीद होगी शुरू : रोहतक एडीसी ने अनाज मंडी का किया निरीक्षण, सुविधाओं को देखा

रोहतक : अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार ने स्थानीय अनाज मंडी परिसर का निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों एवं मंडी एसोसिएशन के पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

नरेंद्र कुमार ने स्थानीय अनाज मंडी परिसर का अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया तथा मंडी में खरीद सीजन के दृष्टिगत किए गए प्रबंधों का जायजा लिया। गत 15 मार्च से सरसों के लिए खरीद सीजन शुरू हो चुका है। अभी तक मंडी में सरसों की आवक नहीं हुई है। आगामी एक अप्रैल से गेहूं खरीद सीजन शुरू होगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सुनिश्चित करें कि मंडी में खरीद सीजन के दौरान पर्याप्त संख्या में बारदाना उपलब्ध हो।

उन्होंने कहा कि मंडी परिसर में स्थित शौचालयों की साफ-सफाई तथा पानी का प्रबंध भी किया जाए। मंडियों में सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाए ताकि खरीद सीजन के दौरान किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने मंडी एसोसिएशन के पदाधिकारियों से भी विचार विमर्श किया तथा खरीद सीजन के दौरान किए जाने वाले प्रबंधों बारे बातचीत की।

इस अवसर पर जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक वरिंद्र सिंह सहित मार्केटिंग बोर्ड के संबंधित अधिकारी, सरकारी खरीद एजेंसियों के अधिकारी तथा मंडी एसोसिएशन के पदाधिकारी मौजूद रहे।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular