Thursday, May 2, 2024
Homeटेक्नोलॉजीWhatsApp यूजर्स के लिए लाया नया फीचर , मैसेज को ढूंढ़ने में...

WhatsApp यूजर्स के लिए लाया नया फीचर , मैसेज को ढूंढ़ने में नहीं होगी परेशानी

- Advertisment -
- Advertisment -

WhatsApp यूजर्स के लिए नया फीचर लेकर आया है। आपको बता दें कि व्हाट्सप्प अपने यूजर्स के लिए नए नए फीचर्स लेकर आने की कोशिश करता रहता है। आपको बता दें कि पिछले कुछ सालों में इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप की लोकप्रियता और यूजर्स लगातार बढ़े हैं। Meta के मालिकाना हक वाले व्हाट्सऐप में लगातार नए फीचर्स रिलीज किए जा रहे हैं। व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के लिए कई ऐसे फीचर्स रोल आउट कर रहा है जो टेलिग्राम जैसे फंक्शन ऑफर करते हैं।

नए व्हाट्सऐप फीचर के साथ यूजर्स अब किसी इंडिविजुअल या ग्रुप चैट में मैसेज को पिन कर पाएंगे। व्हट्सऐप द्वारा शेयर की गई जानकारी के अनुसार, व्हाट्सऐप यूजर्स टेक्स्ट, पोल, इमोजी, लोकेशन और फोटोज- हर तरह के मैसेज पिन कर सकेंगे।नए ‘पिन मैसेज’ फीचर की तो व्हाट्सऐप में यूजर्स किसी चैट में एक समय में सिर्फ एक मैसेज ही पिन कर सकते हैं। जबकि टेलीग्राम में यूजर्स एक साथ कई मैसेज चैट में पिन कर सकते हैं।फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि व्हाट्सऐप Channels में भी यह फंक्शन मिलेगा या नहीं। व्हाट्सऐप अभी इस फीचर को सभी यूजर्स के लिए रोल आउट कर रहा है। इसलिए हो सकता है कि आपकी डिवाइस में यह फीचर पहुंचने में थोड़ा समय लगे

ऐसे करें मैसेज को पिन
-ऐंड्रॉयड फ़ोन पर व्हाट्सऐप में किसी चैट में मैसेज पिन करने के लिए सबसे पहले मैसेज को लॉन्ग प्रेस करें।
-इसके बाद स्क्रीन पर सबसे ऊपर दांयी तरफ दिखने वाले तीन डॉट मेन्यू पर टैप करें।
-अब Pin पर क्ल करें और इसके बाद यह मैसेज आपको यूजर के नाम के बिल्कुल नीचे दिखने लगेगा।
-ऐप्पल की डिवाइस पर मैसेज को राइट स्वाइप करके आपको Pin का ऑप्शन दिख जाएगा।

पिन किए गए मैसेज के लिए आप टाइम लिमिट चुन सकते हैं।इस हेतु यूजर्स को 24 घंटे, 7 दिन और 30 दिन का विकल्प मिलता है। अगर आप किसी मैसेज को अनपिन करना चाहते हैं तो भी पिन करने जैसा प्रोसेस ही दोहराना होगा। बता दें कि डिफॉल्ट तौर पर ऐप में कोई मैसेज 7 दिन तक पिन रहता है। Meta के मालिकाना हक वाली कंपनी ने कहा कि ग्रुप एडमिन के पास यह कंट्रोल होगा कि कौन मैसेज को पिन कर सकता है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular