Tuesday, May 21, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक एसपी की अध्यक्षता मे कल्याण बैठक का आयोजन, अधिकारियों को दिए...

रोहतक एसपी की अध्यक्षता मे कल्याण बैठक का आयोजन, अधिकारियों को दिए गए ये आदेश

- Advertisment -

जवानों की समस्याओं को सुना गया तथा मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को दिए गए आदेशसभी थानों में लगेगे आर.ओ., वाटर कुलर व गीजर- एसपी हिमांशु गर्गथाना-चौकी व क्वाटरों की कराई जाएगी मरम्मत

- Advertisment -

रोहतक। रोहतक एसपी हिमांशु गर्ग ने आज पुलिस कार्यालय रोहतक मे बने सभागार में कल्याण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेधा भूषण, उप पुलिस अधीक्षक महम संदीप, उप पुलिस अधीक्षक सांपला राकेश, उप पुलिस अधीक्षक शहर विवेक कुंडु, उप पुलिस अधीक्षक सीएडब्लू विरेन्द्र व सभी प्रभारी थाना-चौकी ने भाग लिया है। गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक ने जवानों के कल्याणकारी कार्यों व सुविधाओं बारे विचार-विमर्श किया गया। सामुहिक समस्याओं को सुना गया तथा मौके पर निपटारा करते हुए संबंधित अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

पुलिस अधीक्षक ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सभी थानो-चौकी में कंडम हो चुके फर्नीचर को जल्द ही बदला जाएगा। आने वाले कुछ दिनों में सभी थाना/चौकी में नया फर्नीचर उपलब्ध कराया जायेगा। थाना-चौकी व जवानों की रिहायशी क्वाटरो की मरमम्त कराई जाएगी। उन्होने सभी प्रभारी थाना को आदेश दिये कि थानो मे लगे आरओ, वाटर कुलर व गीजर खराब हालात में है तो उन्हे जल्द ठीक कराये। जिन थानों में आर.ओ., वाटर कुलर व गीजर नही है वहां नए खरीदकर लगाए जाएगे। सर्दिंयों के मौसम को देखते हुए हर थाना-चौकी में पानी गर्म करने के लिए गीजर लगे होने चाहिये।

राजपत्रित अधिकारियो के लिये रोहतक, महम व सांपला में रहने के लिये नये मकानो को निर्माण करने का प्रस्ताव उच्च अधिकारियों को भेजा गया है। सभी पुलिस अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि उनके अधिकार क्षेत्र में आने वाले प्रत्येक थाना-चौकी, पुलिस लाईन कार्यालय आदि जगहों की नियमित रूप से साफ सफाई होती रहें। इसके लिए उचित संख्या में सफाई कर्मचारी नियुक्त किए जाए। प्रत्येक थाना-चौकी में कुक की नियुक्त की गई है तथा किचन एरिया की भी नियमित रूप से साफ सफाई हो। सभी जवान सप्ताह मे एक बार मिलकर अपने थाना-चौकी की साफ सफाई करे।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular