Saturday, May 17, 2025
Homeहरियाणाहरियाणा में फिर मौसम लेगा करवट, 6 जिलों के लिए येलो अलर्ट...

हरियाणा में फिर मौसम लेगा करवट, 6 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग की ओर से हरियाणा में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. बारिश और ओलावृष्टि को लेकर 6 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. जिन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है उनमें  चंडीगढ़, पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, करनाल शामिल हैं. गरज के साथ-साथ 30-40 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलेगी.

इन जिलों में गरज के साथ बारिश होगी. बीते 24 घंटे में पंचकूला के साथ ही कैथल, झज्जर, बहादुरगढ़, पानीपत में बारिश और ओलावृष्टि हुई है. 29 अप्रैल तक हरियाणा में खराब मौसम रहने के आसार है. बारिश की चेतावनी को लेकर किसानों की चिंता बढ़ गई है. दरअसल, इन दिनों मंडियों में गेंहू का उठान धीमा चल रहा है. इस वक्त प्रदेश में  करीब 60 प्रतिशत गेहूं की फसल मंडियों में पहुंच चुकी है. अब तक मंडियों में करीब 46.54 लाख टन गेहूं पहुंच चुका है, लेकिन 40 लाख टन ही गेहूं की खरीद हुई है.

ये भी पढ़ें-वाहन चेकिंग के दौरान रोहतक में 2 गाड़ियों समेत 10 लाख रुपए नकदी बरामद

मार्च से लेकर अप्रैल में अब तक  प्रदेश में पांच बार बारिश के साथ-साथ ओले गिर चुके हैं. इसके कारण गेहूं और सरसों की खेती करने वाले किसानों को भारी नुकसान हुआ है. एक बार फिर से बारिश की चेतावनी ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है.

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular