Weather Update : हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर में मौसम परिवर्तनशील बना हुआ है। नमी वाली हवाओं से आंशिक बादलवाही के मिश्रण से सम्पूर्ण इलाके में लगातार उमसभरी पसीने छुटाने वाली गर्मी से आमजन को रूबरू होना पड़ रहा है।
वहीं मौसम विभाग के मुताबिक, 5 जुलाई को एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों पर सक्रिय होने से एक चक्रवातीय सर्कुलेशन दक्षिणी पंजाब और उत्तरी राजस्थान पर बनने से मानसून टर्फ लाइन हरियाणा पर आने की संभावना बन रही है।
मौसम विशेषज्ञ डॉ चंद्र मोहन ने बताया कि 5 जुलाई से हरियाणादिल्ली-एनसीआर में फिर से मौसम में बदलाव और हल्की मानसून गतिविधियों की संभावना बन रही है। जिसमे आने वाले दिनों में धीरे-धीरे बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। वर्तमान परिदृश्य में पश्चिमी राजस्थान के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है तथा मानसून ट्रफ लाइन राजस्थान के बीकानेर से होकर गुजर रही हैं। जिसकी वजह से राजस्थान पर लगातार अच्छी मानसून गतिविधियों को दर्ज किया जा रहा है।
वहीं हरियाणा के जिला हिसार फतेहाबाद और महेंद्रगढ़ मेवात जिलों में हल्की बिखराव वाली खंड बारिश बूंदा-बांदी की गतिविधियों को दर्ज किया गया है। हालांकि हरियाणा एनसीआर दिल्ली पर लगातार खंड बारिश यानी बिखराव वाली हल्की बारिश बूंदा-बांदी ज़ारी रहेगी। हरियाणा एनसीआर दिल्ली में अधिकतर स्थानों पर दिन और रात के तापमान सामान्य से नीचे बने हुए हैं।