Weather Update : हरियाणा में मौसम में एक बार फिर बदलाव देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने प्रदेश में 30 अगस्त से 3 सितंबर तक बारिश की उम्मीद जताई है। कुछ भागों में हल्की-मध्यम बारिश और कहीं-कहीं मध्यम से भारी स्तर की बारिश होने का अनुमान है।
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ मदन खीचड़ ने जानकारी देते हुए बताया, मानसून टर्फ़ अब श्री गंगानगर, शिवपुरी, दमोह, कलिंगापट्टनम से दक्षिणपूर्व बंगाल की खाड़ी तक बना हुआ है। एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन पंजाब पर बने होने से अरब सागर से भी नमी वाली हवाएं मध्यप्रदेश, राजस्थान होते हुए हरियाणा की तरफ बढ़ने की संभावना से मानसून की गतिविधियां राज्य में एक बार फिर से 29 अगस्त रात्रि से बढ़ोतरी होने की संभावना है इससे राज्य में 30 अगस्त से 3 सितंबर के दौरान राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में बादलवाई तथा बीच बीच में हवाओं व गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। इस दौरान कुछ एक स्थानों पर तेज बारिश की भी संभावना है। इस दौरान वातावरण में नमी बढ़ने तथा तापमान में गिरावट रहने की संभावना है।