Thursday, November 21, 2024
HomeदेशWeather Update : हरियाणा में मानसून फिर पकड़ेगा स्पीड, होगी झमाझम बारिश,...

Weather Update : हरियाणा में मानसून फिर पकड़ेगा स्पीड, होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

Weather Update : हरियाणा में  दो तीन दिनों से सम्पूर्ण इलाके में लगातार मौसम परिवर्तनशील बना हुआ है और खंड बारिश की गतिविधियों को दर्ज किया गया। आने वाले तीन चार दिनों में मानसून की रफ्तार एक बार फिर से स्पीड पकड़ सकतीं हैं।

मौसम विशेषज्ञ डॉ चंद्र मोहन ने बताया कि सितंबर महीने में लगातार मानसून में सक्रियता देखने को मिल रही है । इस साल ला- नीनो की परिस्थितियां बनी हुई है लगातार बंगाल की खाड़ी पर एक के बाद एक लो प्रेशर एरिया, डिप्रेशन बन रहे हैं साथ ही साथ उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय हो रहें हैं। जिसकी वजह से बीच बीच में मानसून टर्फ भी हरियाणा एनसीआर दिल्ली पर पहुंच रही हैं। इन सभी मौसम प्रणालियों से हरियाणा एनसीआर दिल्ली में इस साल सितंबर महीने में भी मानसून सक्रिय बना हुआ है।

वर्तमान परिदृश्य में बंगाल की खाड़ी पर बना एक लो प्रेशर एरिया जो डिप्रेशन में तब्दील हो चुका है जिसको लगातार बंगला देश पर स्थित यागी चक्रवातीय तूफान के अवशेषों से उर्जा और नमीं मिल रही है। वह दक्षिणी उत्तर प्रदेश और उत्तरी मध्य प्रदेश पर स्थित है जो धीरे-धीरे उत्तर पश्चिम की और बढ़ रहा है जो बुधवार को दिल्ली के नजदीक आ कर उत्तराखण्ड की तरफ जाने की संभावना है जिसकी वजह से सम्पूर्ण इलाके में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। आने वाले तीन चार दिनों के दौरान( 11-14 सितंबर ) हरियाणा एनसीआर दिल्ली के पूर्वी हिस्सों में तेज़ गति से हवाएं चलने के साथ जबरदस्त बारिश की गतिविधियों की संभावना बन रही है।  भारतीय मौसम विभाग ने आरेंज अलर्ट जारी किया है। 12 सितंबर को इस मौसम प्रणाली का असर ज्यादा रहेगा। साथ ही साथ दक्षिणी जिलों में भी इसका आंशिक असर देखने को मिलेगा। यहां तेज गति से हवाएं चलने और हल्की से मध्यम बारिश जबकि शेष हरियाणा पर हल्की बारिश बूंदा-बांदी की गतिविधियों की संभावना बन रही है इस लिए भारतीय मौसम विभाग ने सम्पूर्ण इलाके पर येलो अलर्ट जारी कर दिया है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular