Weather Update : हरियाणा में लगातार तापमान में उफान देखने को मिल रहा है। झुलसाने वाली गर्मी अपने शबाब पर है। सोमवार सुबह से चिलचिलाती धूप व गर्मी के चलते लोग सुबह से अपने घरों में कैद होने को मजबूर हो रहे हैं।
वहीं मौसम विभाग के मुताबिक मौसम आमतौर पर 23 मई तक परिवर्तनशील व गर्म रहने की संभावना है। इस दौरान हवाओं में बार- बार बदलाव आने की संभावना है।
मौसम विशेषज्ञ डॉ चंद्र मोहन ने बताया कि एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों पर 19 मई रात को सक्रिय होने से 20-23 मई के दौरान हरियाणा एनसीआर दिल्ली में हल्का बदलाव बादलों की आवाजाही और तेज गति से हवाएं चलने अंधड़ और बिखराव वाली हल्की बारिश बूंदा-बांदी की गतिविधियों की संभावना है। इस मौसम प्रणाली से झुलसाने वाली गर्मी के स्थान पर उमसभरी पसीने छुटाने वाली गर्मी से आमजन को रूबरू होना पड़ेगा। 24 मई को अरब सागर पर एक चक्रवातीय तूफान बनने और उसके बाद 28 मई को बंगाल की खाड़ी पर भी एक डिप डिप्रेशन या चक्रवातीय तूफान बनने की संभावना बन रही है जिसकी वजह से सम्पूर्ण उत्तरी भारत पर मौसम में बदलाव की संभावना बन रही है।हालांकि अभी भी ये मौसम प्रणाली अपने ट्रैक को बदल रहीं हैं।
नौतपा की शुरुआत भी 25 मई से शुरू
नौतपा की शुरुआत भी 25 मई से हो रही है। परन्तु आने वाले दिनों में फिर से मौसम में बदलाव की संभावना बन रही है। नौतपा से पहले ही सम्पूर्ण मैदानी राज्यों विशेषकर हरियाणा एनसीआर में नौतपा बना हुआ है। सम्पूर्ण इलाके में दिन और रात के तापमान सामान्य से अधिक बने हुए हैं।