Weather Update : हरियाणा में गर्मी और हीटवेव से कोई राहत नहीं मिल रही है। रविवार सुबह से आसमान से आग बरसनी शुरू हो गई। सूर्य की तेज तपिश और लू के थपेड़ों से जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा। भीषण गर्मी के कारण लोगों को न दिन में चैन मिल रहा है और न ही रात को सुकून।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार अगले कुछ दिन गर्मी से राहत नहीं मिलेगी। इन दिनों में गर्म हवाएं चलने से गर्मी असहनीय हो जाती है। पश्चिमी गर्म और शुष्क मरूस्थलीय हवाओं ने और बीच-बीच में सतही हवाएं चलने से संपूर्ण इलाके में गर्मी के तेवरों को प्रचंड रूप अख्तियार किया हुआ है। साथ ही संपूर्ण इलाके पर सूर्य की उष्ण और तीक्ष्ण चमकदार धूप इस गर्मी को और उग्र रूप धारण करने में अहम भूमिका निभा रही हैं।
आईएमडी के अनुसार 22 मई तक आरेंज अलर्ट रहेगा। ऐसे में हीटवेव से लोगों को कोई राहत नहीं मिलेगी। पिछले 3-4 दिनों से पारे में तेजी का रूख बरकरार है। वहीं रोहतक में रविवार सुबह से ही शहर का पारा बढ़ने शुरू हो गया था। दोपहर होते-होते पारा 45 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। सूर्य की तेज तपिश से लोगों को बुरा हाल हो गया था।