Weather Update : हरियाणा में लगातार मौसम शुष्क और साफ़ बना हुआ है। सम्पूर्ण इलाके में ठंड के तेवर ढीले पड़ गए हैं। साथ ही साथ धीरे-धीरे कोहरा में भी कमी देखने को मिल रही है। इसके अलावा दिन और रात के तापमान में हल्की बढ़त देखने को मिल रही है परन्तु जल्द ही हरियाणा एनसीआर दिल्ली में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा।
मौसम विशेषज्ञ प्रोफेसर डॉ चंद्र मोहन ने बताया कि वर्तमान परिदृश्य में हरियाणा एनसीआर दिल्ली में हाड़ कंपा देने वाली ठंड से आमजन को राहत मिल रही है।क्योंकि लगातार पश्चिमी तेज गति से हवाओं के चलने से कोहरा की चादर धीरे-धीरे कम होने लगीं हैं और वातावरण में नमीं में भी कमी हुई है और साथ ही साथ सम्पूर्ण इलाके में सुबह से शाम तक सूर्य देव की चटक और चमकदार धूप खिली रहने से सम्पूर्ण हरियाणा एनसीआर दिल्ली में दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी हुई है और ठंड के तेवर भी ढीले पड़े हैं।
मंगलवार को हरियाणा एनसीआर दिल्ली में अधिकतर स्थानों पर दिन के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज हुई है बसंत ऋतु जैसी मौसम अवस्था बनीं हुईं हैं। हरियाणा एनसीआर दिल्ली में अधिकतर स्थानों पर दिन के तापमान 20.0-26.0 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया है।
नया कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है
वेदर प्रिडिकल मॉडल के विश्लेषण अनुसार, 21 जनवरी की रात्रि को एक नया कमजोर पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों पर सक्रिय होने से कमजोर चक्रवातीय सर्कुलेशन पूर्वी राजस्थान पर बनने से हरियाणा एनसीआर के दक्षिणी और कुछ पूर्वी हिस्सों जिसमें महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, चरखी दादरी, गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल, मेवात, झज्जर, सोनीपत और एनसीआर दिल्ली में ही 22-23 जनवरी को आंशिक असर देखने को मिलेगा यहां केवल 30-40 % हिस्सों पर हल्की बारिश बूंदा-बांदी ही देखने को मिलेगी जबकि शेष हरियाणा में मध्य हरियाणा एनसीआर दिल्ली में कहीं- कहीं बिखराव वाली बूंदा-बांदी की ही संभावना बन रही है। इसलिए भारतीय मौसम विभाग ने सम्पूर्ण इलाके पर येलो अलर्ट जारी कर दिया है। साथ ही साथ इस मौसम प्रणाली के आंशिक असर से सम्पूर्ण इलाके में बादल वाही देखने को मिलेगी। इस दौरान उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों पर बर्फबारी जरूर होगी। हरियाणा एनसीआर दिल्ली में दो तीन दिनों तक रात के तापमान में हल्की बढ़ोतरी और दिन के तापमान में हल्की गिरावट देखने को मिलेगी।
23 जनवरी के बाद एक बार फिर से सम्पूर्ण इलाके में उत्तरी बर्फीली हवाओं से तापमान में गिरावट और कोहरा, शीतलहर और शीत दिवस की स्तिथि की संभावना बन रही है । इसके अलावा एक नया पश्चिमी विक्षोभ 29 जनवरी को भी सक्रिय होने से सम्पूर्ण इलाके में एक बार फिर से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। यानी हरियाणा एनसीआर में जनवरी महीने के अंत तक ठंड का सिलसिला जारी रहेगा।