Tuesday, July 1, 2025
Homeदेशरिमझिम बारिश से बदला हरियाणा में मौसम का मिजाज: IMD का अलर्ट...

रिमझिम बारिश से बदला हरियाणा में मौसम का मिजाज: IMD का अलर्ट जारी- 5 जुलाई तक वेदर आमतौर पर परिवर्तनशील रहने की संभावना

Monsoon Update: हरियाणा में मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। मंगलवार सुबह से ही आसमान पर बादल छाए हुए हैं। कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हो रही है। लगातार बादलों की आवाजाही और हल्की से मध्यम बारिश बूंदा-बांदी से सम्पूर्ण इलाके में लगातार दिन और रात के तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं मौसम विभाग के मुताबिक 5 जुलाई तक वेदर परिवर्तनशील रहने की संभावना है।

चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के  विभागाध्यक्ष डॉ मदन खीचड़ ने जानकारी देते हुए बताया  मानसून टर्फ़ की उत्तरी सीमा श्रीगंगानगर, दिल्ली, फतेहगढ़, सीधी, जमशेदपुर से होता हुआ बंगाल की खाड़ी तक बनी हुई है जिससे बंगाल की खाड़ी की तरफ से नमी वाली मानसूनी हवाएं राज्य की तरफ आने तथा राजस्थान पर एक साईक्लोनिक सरकुलेशन बनने से अरब सागर की तरफ से नमी वाली हवाएं आने की संभावना से हरियाणा में 5 जुलाई तक मौसम आमतौर पर परिवर्तनशील रहने की संभावना है। इस दौरान मानसूनी हवाओं की सक्रियता बढ़ने की संभावना से 1 से 3 जुलाई के दौरान राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में हवाओं व गरजचमक के साथ बारिश होने की संभावना है परंतु 4 व 5 जुलाई को राज्य के उत्तरी जिलों में कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश परन्तु पश्चिमी व दक्षिणी जिलों में कहीं कहीं हल्की बारिश की संभावना है। इस दौरान कुछ एक स्थानों पर तेज बारिश की संभावना बन रही है। जिससे इस दौरान दिन के तापमान में गिरावट तथा वातावरण में नमी की अधिकता बने रहने की संभावना है ।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular