पंजाब में मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी लुधियाना के मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक पिछले सालों की तुलना में मौसम में काफी बदलाव है। उन्होंने बताया कि अक्टूबर के अंतिम सप्ताह से लेकर अब तक रात का तापमान 17 डिग्री और दिन का तापमान 31 डिग्री है।
दिन का तापमान सामान्य से तीन डिग्री और रात का तापमान पांच डिग्री अधिक है। कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विज्ञान ने बताया कि 2019 और 2022 में भी मौसम में ऐसे ही बदलाव देखने को मिले थे। उस समय अक्टूबर के महीने में बारिश होती थी लेकिन इस बार पूरा अक्टूबर महीना और अब तक पूरा सीजन सूखा गुजरा है जिसके कारण AQI का स्तर भी काफी ज्यादा है।
तापमान अधिक होने के कारण तापमान कम होने तक गेहूं की बुआई का समय उपयुक्त नहीं है। इसके कारण गेहूं की फसल की बुआई में देरी हो रही है और पहले की तरह मानसून के देर से आने के कारण धान की फसल की बुआई में देरी हुई और अब देर से कटाई के कारण इसमें नमी अधिक मात्रा में मिल रही है।
लुधियाना में पराली जलाने के 114 मामले, पिछले साल की तुलना में 82 प्रतिशत कम
मौसम वैज्ञानिक डॉ. कुलविंदर कौर गिल ने बताया कि गेहूं की बुआई का समय अक्टूबर के अंतिम सप्ताह से 30 नवंबर तक है। मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि 14 से 15 नवंबर के बीच तापमान कम रहेगा। उन्होंने किसानों से अपील की कि तापमान कम होने पर गेहूं की बुआई करें। उन्होंने कहा कि किसानों को उन्नत बीज और पंजाब कृषि विश्वविद्यालय द्वारा जो भी खरपतवार नाशक सुझाए गए हैं, उनका प्रयोग करना चाहिए।