फरीदाबाद: एक शादी की रिसेप्शन पार्टी में वेटर की सिर्फ इसलिए हत्या कर दी गई क्योंकि उसने खाना सर्व करने में थोड़ी सी देर कर दी थी। हत्या का आरोपी दुल्हे के भाई का दोस्त बताया जा रहा है जो वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया। वेटर के चाचा की शिकायत पर डबुआ थाना में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
मृतक के चाचा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका भतीजा मुबारिक सैनिक कॉलोनी में आयोजित एक शादी की रिसेप्शन पार्टी में काम के लिए गया था जहां, मोहित नामक युवक अपने दोस्तों के साथ टेबल पर बैठकर खाना खा रहा था।
इस दौरान मोहित और उसके दोस्तों ने मुबारिक से खाने का कुछ सामान मंगवाया। जिसको लाने में मुबारिक ने थोड़ा समय लगा दिया। इसी बात को लेकर मोहित और उसके दोस्त मुबारिक से गाली-गलौच करने लगे।
वहीं, जब मुबारिक ने गाली-गलौच का विरोध किया तो गुस्से में आकर मोहित ने पिस्टल निकाल कर मुबारिक के सीने में गोली मार दी। गोली लगते ही वेटर मुबारिक नीचे गिर गया। मौके पर मौजूद लोग मुबारिक को अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वहीं, मृतक के चाचा की शिकायत पर पुलिस ने मामले में 3 लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। सैनिक कॉलोनी चौकी इंचार्ज सतवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जिस पिस्तौल से गोली मारी गई है वो अवैध है और गोली मारने के बाद आरोपी मोहित मौके से फरार हो गया। फिलहाल आगे की जांच की जा रही है।