Sunday, January 19, 2025
Homeवायरल खबरViral video : चालान से बचने के लिए युवक ने निकाला अजब...

Viral video : चालान से बचने के लिए युवक ने निकाला अजब जुगाड़, पुलिस भी रह जाएगी हैरान

Viral video : सड़क पर चलते वक्त कई लोगों को यह डर सताता है कि कहीं उनका चालान ना कट जाए। हालांकि, पुलिस की नजर से लोग बचकर निकल जाते हैं, लेकिन ट्रैफिक कैमरों से कैसे बचें? यह एक बड़ी चुनौती बन जाती है। इसी चुनौती से निपटने के लिए एक शख्स ने एक बेहद स्मार्ट जुगाड़ निकाला है, जिसे देख लोग हैरान रह गए। इस जुगाड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है।

कैसे काम करता है युवक का जुगाड़? (Viral video )

वीडियो में दिखाया गया है कि युवक अपनी बाइक की नंबर प्लेट पर एक कांच के टुकड़े को चिपका रहा है। इसके बाद वह नंबर प्लेट पर लिखी संख्या को कागज से ढक देता है। इस जुगाड़ से नंबर प्लेट पर लिखा नंबर कैमरे में नहीं दिखाई देता, क्योंकि कांच का टुकड़ा उसे छिपा देता है। दूर से नंबर प्लेट चमकता हुआ नजर आता है, जिससे कैमरा उस पर लिखे नंबर्स को पकड़ नहीं पाता। इस तरह, युवक ट्रैफिक कैमरों से बचने में सफल हो जाता है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Patna Memes (@patnamemes__)

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @patnamemes__ पेज से शेयर किया गया है। अब तक हजारों लोग इसे देख चुके हैं और लाइक किया है। वीडियो पर लोग मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “इनका चालान ट्रैफिक पुलिस अपने हाथों से काटेगी।” वहीं, दूसरे ने मजाक करते हुए कहा, “पहले आओ भाई, तुम्हारा इंतजार कर रही है पटना पुलिस।” एक तीसरे ने लिखा, “Pro लेवल से भी आगे की है भाई की बुद्धि।” कई लोगों ने तो वीडियो पर पटना पुलिस को टैग भी किया है।

 क्या यह जुगाड़ कानूनी है?

हालांकि यह जुगाड़ वीडियो में मजाक के तौर पर दिखाया जा रहा है लेकिन असल में यह पूरी तरह से अवैध है। ट्रैफिक नियमों के तहत किसी भी वाहन की नंबर प्लेट पर बदलाव करना या उसे छिपाना कानून के खिलाफ है। ऐसे मामलों में आरोपी पर जुर्माना लगाया जा सकता है, और यह सख्त सजा का कारण भी बन सकता है। इसलिए, चालान से बचने के लिए किसी भी तरह के अवैध उपायों से बचना चाहिए।

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular